सीएम योगी ने जनता दर्शन में 200 लोगों की सुनी फरियाद, अफसरों को दिया तुरंत समाधान का आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में करीब 200 लोगों की फरियाद सुनी। वहां मौजूद अधिकारियों को सीएम लगातार समाधान के लिए आदेशित करते जा रहे थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में करीब 200 लोगों की फरियाद सुनी। गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित दिग्विजयनाथ सभागार के बाहर कुर्सियों पर बैठे एक-एक फरियादी के पास जाकर सीएम ने उनके प्रार्थना पत्र लिए और उनकी बात सुनी। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों को सीएम लगातार समाधान के लिए आदेशित करते जा रहे थे।
मंगलवार को सीएम के जनता दर्शन कार्यक्रम में बिहार से भी कुछ फरियादी पहुंचे थे। बिहार से अपनी समस्या लेकर आई ऐसी ही एक महिला की बात सुनने के बाद सीएम ने उन्हें अपने काम के लिए अपने राज्य में भी आवेदन करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर मदद का आश्वासन भी दिया। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं भी पहुंची थीं। इस दौरान सीएम की नजर जनता दर्शन में अपने माता-पिता के साथ आए बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने उन्हें दुलारा और टॉफी-चॉकलेट भी दी।
गोशाला में बिताया वक्त
जनता दर्शन से पहले गोरखनाथ मंदिर में परम्परागत दिनचर्चा के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुछ वक्त मंदिर की गोशाला में बिताया। इस दौरान उन्होंने गायों, बछियों और बछड़ों को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। सीएम गायों-बछियों-बछड़ों को उनके नाम से पुकार रहे थे। गुड़ खिलाने के अलावा सीएम गायों, बछियों, बछड़ों को माथे पर स्पर्श कर अपनत्व का अहसास कराते भी नज़र आए। इस दौरान उन्होंने सूरदास नाम के एक नेत्रहीन बछड़े को देर तक दुलारा और गुड़ खिलाया।