Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cm yogi adityanath cabinet approved proposals of 4 new nagar panchayats up including ayodhya maa kamakhaya

Yogi Cabinet Meeting: अयोध्‍या में मां कामाख्‍या समेत UP में 4 नई नगर पंचायतों को मंजूरी, मानसून सत्र 19 सितम्‍बर से 

Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई UP कैबिनेट की बैठक में अयोध्‍या में मां कामाख्‍या समेत यूपी में 4 नई नगर पंचायतों को मंजूरी दे दी गई। मानसून सत्र 19 सितम्‍बर से होगा।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊTue, 6 Sep 2022 02:04 PM
share Share
Follow Us on

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में मंगलवार को हुई यूपी कैबिनेट की बैठक में 4 नई नगर पंचायतों के गठन सहित नगर विकास विभाग के 12 प्रस्‍तावों पर मुहर लगा दी। इनमें अयोध्‍या में मां कामाख्‍या नगर पंचायत का गठन, फर्रुखाबाद के कांपित तक सीमा विस्‍तार, संकिसा को नगर पंचायत बनाने और देवरिया और अलीगढ़ नगर निकाय के सीमा विस्‍तार का फैसला शामिल है। कैबिनेट बैठक में 19 सितंबर से विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।

अलीगढ़ नगर निगम समेत 8 नगर निकायों के सीमा विस्‍तार के प्रस्‍तावों पर मुहर लगी है। अब कुल 756 नगर निकाय हो गए हैं। कैबिनेट बैठक के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि कीट रोग नियंत्रण के लिए योजना को मंजूरी दी गई है।

योजना के तहत 2022-23 से 2026-27 तक 192 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। खरपतवार रोग नियंत्रण योजना के तहत 192 करोड़ राशि के जरिए 24 करोड़ किसानों को लाभ दिया जायेगा। कैबिनेट ने इसे भी स्‍वीकृति दी। 

कैबिनेट की बैठक में गृह, औद्योगिक विकास और अवस्थापना के कई प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी कुछ विभागों की नीतियों के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें