सीएम ने इनको झुनझुना थमा दिया है...अखिलेश पर केशव के वार का शिवपाल ने दिया तीखा जवाब
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा। इसके बाद उनके और शिवपाल यादव के खिलाफ जुबानी जंग छिड़ गई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद पहले पीडीए को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तंज कसा इसके बाद उनके और सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव में जुबानी जंग छिड़ गई। शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार करते हुए उन्हें बड़बोला मंत्री बता दिया।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा , ' देखिए वह केवल बड़बोले मंत्री हैं। उनके पास कोई काम नहीं है। वह केवल लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ करते रहते हैं। अपना विभाग सही से चला पा नहीं रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने उन्हें खुद ही झुनझुना पकड़ा दिया है, उन्हें कोई काम नहीं है।'
क्या बोले थे केशव
दरअसल, शिवपाल सिंह यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को यह जवाब उनके बयान पर प्रतिक्रिया में दिया। इसके पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि था कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल याद की भी पीठ में छुरा घोंपा है। चाचा ने कितने सपने संजोए थे लेकिन, उनकी पीठ में भी छुरा घोंप दिया। केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा था कि सपा का पीडीए बहुत बड़ा धोखा है। नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ते ही अखिलेश यादव का असली चेहरा सामने या गया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष बनाए गए माता प्रसाद पांडेय को बधाई दी लेकिन कहा कि सपा के पीडीए वर्ग से आने वाले नेता मायूस हैं। उन्होंने पीडीए को गुमराह करके वोट लिया। अब उस वर्ग के नेता मायूस हैं।