Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Chitrakoot accident CM Yogi Adityanath announced compensation of 2 lakh to kin of dead and 50 thousand rupees to injured

चित्रकूट हादसा: CM योगी ने की मुआवजे की घोषणा, मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मिलेंगे

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही पिकअप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हादसे में 5 की मौत हुई।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 9 July 2022 11:50 AM
share Share
Follow Us on

चित्रकूट। चित्रकूट सड़क हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। शनिवार सुबह हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही पिकअप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शनिवार सुबह एक पिकअप लोडर घर के बाहर सो रहे लोगों को रौंदता चला गया। पिकअप की चपेट में आए 8 में से पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और अन्य 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।

सीएमओ के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा गया, सीएम योगी ने जनपद चित्रकूट क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तत्काल दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख व घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता प्रदान करने व पिकअप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि शनिवार को चित्रकूट में भरतकूप थाने के रौली कल्याणपुर इलाके में मंडी की तरफ से टमाटर से भरा लोडर आ रहा था जो अनियंत्रित होकर घर के बाहर सो रहे लोगों पर चढ़ गया। मृतक और घायल पीड़ित अपने एक रिश्तेदार के घर शादी में आए थे। हादसे से शनिवार सुबह इलाके में चीख-पुकार मच गई। गुस्साए ग्रामिणों ने इलाके में जाम लगा हंगामा भी किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें