Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़chauri chaura racer harikesh reached america practicing for Olympic to win gold for country in gorakhpur

पगडंडियों पर दौड़ते-दौड़ते अमेरिका पहुंच गया धावक हरिकेश, ओलम्पिक में देश के लिए गोल्‍ड जीतनेे का है सपना

गांव की पगडंडियों पर दौड़ते-दौड़ते ऐतिहासिक धरती चौरीचौरा का लाल हरिकेश अमेरिका पहुंच गया। स्‍कालरशिप पर वह अमेरिका के टेक्‍सास में ओलंपिक की तैयारियों में जुटा है। देश के लिए गोल्‍ड...

Ajay Singh राज अनंत पांडेय , गोरखपुर Tue, 23 Feb 2021 03:38 AM
share Share

गांव की पगडंडियों पर दौड़ते-दौड़ते ऐतिहासिक धरती चौरीचौरा का लाल हरिकेश अमेरिका पहुंच गया। स्‍कालरशिप पर वह अमेरिका के टेक्‍सास में ओलंपिक की तैयारियों में जुटा है। देश के लिए गोल्‍ड जीतने का जज्‍बा ऐसा कि लॉकडाउन में उसे आर्थिक दिक्‍कतें आईं तो पिता ने उसके हिस्‍से की जमीन बेचकर साढ़े छह लाख रुपए अमेरिका भेजे। 

चौरीचौरा के अहिरौली गांव के विश्‍वनाथ मौर्य के बेटे हरिकेश की कहानी बिल्‍कुल फिल्‍मी है। 15 साल की उम्र में गांव की पगडंडियों पर दौड़ने से शुरुआत कर हरिकेश तमाम छोटी-बड़ी प्रतियोगिताओं से गुजरते हुए 2010 में मुंबई मैराथन में पहुंचा। इस दौरान परिवार की आर्थिक स्थितियों ने उसे कभी खेतों में मजदूरी करने को मजबूर किया तो कभी किसी होटल में काम करने को लेकिन हरिकेश ने हौसला बनाए रखा। मुंबई मैराथन में उसके जलवे को देखते हुए पूर्वांचल जर्नलिस्‍ट प्रेस क्‍लब ने मदद का हाथ बढ़ाया। तत्‍कालीन विप सभापति गणेश शंकर पांडेय ने भी हरिकेश को सम्‍मानित किया। 

वर्ष 2011 में नागपुर में 40 किमी इंटरनेशनल मैराथन प्रतियोगिता में नंगे पैर दौड़कर हरिकेश ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। उसके छोटे कद को देखकर लंबे कद वाले और विदेशी धावक हंसते थे। उन्हें हैरत हुई कि यह छोटा धावक बड़े-बड़ों के बीच किंतना तेज दौड़ रहा है। हरिकेश ने 2017 में असोम में हुई 10 किमी प्रतियोगिता में सफलता पाने के बाद उसी वर्ष अमेरिका के मैक्सिको में सम्पन्न 10 किमी अंतर्राष्ट्रीय दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी वर्ष भूटान में हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10वीं रैंक मिलने के बाद इस छोटे कद के धावक को 2017 में अमेरिका ने स्कालरशिप के रूप में विशेष ऑफर दिया। इस तरह हरिकेश मुफलिसी और आर्थिक तंगी से निकलकर अमेरिका पहुंच गया। इस समय हरिकेश मौर्य अमेरिका में रहकर वर्ष 2021 में होने वाले ओलम्पिक खेल के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। अमेरिका के टेक्सस में भारत को ओलम्पिक में गोल्ड मेडल दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। 

पिता को बेचनी पड़ी हरिकेश के हिस्‍से की जमीन
हरिकेश का सपना ओलम्पिक में देश के लिए गोल्‍ड मेडल जीतने का है। इस सपने को पूरा करने की राह में उसे अपने पिता से कहकर अपने हिस्‍से की जमीन बिकवानी पड़ी। पिता ने यह जमीन बेचकर उसे साढ़े छह लाख रुपए अमरीका भेजे। 

सरकार से मदद की दरकार
हरिकेश ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उसकी चाहत है कि 2021 में होने वाले ओ‍लम्पिक में जब वह ट्रैक पर उतरे तो उसके सीने पर तिरंगा हो और वह देश के लिए गोल्‍ड मेडल जीतकर ही भारत वापस आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें