Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़chacha ko gachcha de hee diya cm yogi adityanath took a jibe at shivpal singh yadav congratulating mata prasad pandey

चचा को गच्‍चा दे ही दिया, CM योगी ने माता प्रसाद पांडेय को बधाई के बहाने शिवपाल की ली चुटकी

नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के पहले सवाल पर जवाब देने के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ सपा नेता शिवपाल सिंह यादव की चुटकी लेते भी नज़र आए। उन्‍होंने कहा- 'आपने चचा को गच्‍चा दे ही दिया।'

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान , लखनऊTue, 30 July 2024 11:52 AM
share Share
Follow Us on

यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सरकार आज अनूपूरक बजट पेश कर रही है। इसके पहले विधानसभा में सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा है। इस बीच सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के पहले सवाल पर जवाब देने के दौरान सीएम योगी आदित्‍यनाथ समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल सिंह यादव की चुटकी लेते भी नज़र आए। नेता प्रतिपक्ष ने महिला सुरक्षा पर सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवाल पर सीएम योगी के जवाब के बाद विधानसभा अध्‍यक्ष की अनुमति लेकर एक सवाल पूछा था। उन्‍होंने कहा, 'पूछा गया था कि कुल कितनी घटनाएं हुईं तो जो कोर्ट से दंडित हो जाते हैं उन्‍हीं को घटनाएं मानते हैं कि जो घटना हो जाती है उन सभी को घटना मानते हैं। यह स्‍पष्‍ट कर दें कि कुल कितनी घटनाएं घटित हुईं?' नेता प्रतिपक्ष के इस सवाल का जवाब देने से पहले सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष को इस पद चुने जाने के लिए बधाई दी साथ ही शिवपाल सिंह यादव की चुटकी भी ले ली। इस पर सदन में खूब ठहाके भी लगे। उन्‍होंने कहा-'आपने पहला प्रश्‍न किया है। पहले तो आपके चयन के लिए मैं बधाई देता हूं... ये ठीक है, अलग विषय है कि आपने चचा को गच्‍चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ही ऐसे ही मार खाता है। उनकी नियति ही ऐसी है क्‍योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है। लेकिन आप इस सदन के वरिष्‍ठतम सदस्‍यों में से हैं आपका मैं सम्‍मान करता हूं।' 

इसके बाद माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि महिला संबंधी अपराध में भारी गिरावट आई है। यदि हम देखेंगे तो 2016-17  की तुलना में 2023-24 में बलात्‍कार की घटनाओं में 25.30 प्रतिशत की कमी आई है। दहेज की घटनाओं में इस दौरान 17.5 प्रतिशत की कमी आई है। 2017 से 2024 के बीच महिला और नाबालिग बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलो में सरकार के प्रॉसिक्यूशन तेज करने के परिणाम सामने आए हैं, 24402 प्रकरण में अभियुक्तों को सजा दिलाई गई। सीएम ने कहा कि 2017 से 2024 तक पॉस्को अधिनियम अंतर्गत 9875 अभियोगों में सजा दिलाई गई है।

सीएम योगी ने कहा कि 2022 से 2024 के बीच महिलाओं के विरुद्ध पॉस्को अपराध में 16718 अभियुक्तों को सजा दी गयी। 21 को मृत्यदंड, 1713 आजीवन कारावास, 4653 को दस वर्ष या अधिक का कारावास, 10331 को दस वर्ष के कम के कारावास की कार्यवाई हुई। प्रदेश में इस दिशा में हुए अन्य प्रयास में इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम को हमने 2018 से ही पोर्टल एक्टिव किये हैं। इसमे फोकस मोनिटरिंग होती है। महिला सम्बन्धी अपराध में वर्षों की पेंडेंसी को खत्‍म किया। आज उत्‍तर प्रदेश देश में महिला अपराध में अपराधियों को सजा दिलाने में तीसरे नम्बर का राज्‍य है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें