झांसी-कानपुर हाइवे पर टायर फटने से ट्रक में भिड़ी कार, चार की मौत, दो घायल
झांसी-कानपुर हाइवे पर सेमरी टोल प्लाजा के पास एक कार का टायर फटने से ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
झांसी-कानपुर हाइवे पर सेमरी टोल प्लाजा के पास एक कार का टायर फटने से ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वहीं अन्य दो का अस्पताल में इलाज चल रहा है
ये घटना चिरगांव थाना क्षेत्र के झांसी-कानपुर हाईवे पर करगुवां गांव के पास की है। कानपुर के मनास बिहार के रहनेवाले राकेश मिश्रा की पत्नी किरन मिश्रा (60), सुरेश चंद्र तिवारी (45), कुशुमलता (80) , राकेश मिश्रा और जवाहर नगर, उन्नाव निवासी महेश चंद तिवारी (45) व उनकी पत्नी नीलम तिवारी (55) एक कार से झांसी घूमने आए थे। रविवार दोपहर सभी घर वापस जा रहे थे कार सुरेश चंद्र तिवारी कार चला रहे थे। करगुवां के पास अचानक तेज धमाके के साथ कार का टायर फट गया, इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। जबर्दस्त टक्कर में कार के परखचे उड़ गए। हादसे में सुरेश चंद्र तिवारी व किरन मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची चिरगांव पुलिस और सेमरी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी भिजवाया लेकिन कुसुमलता और नीलम तिवारी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। महेश चंद तिवारी व राकेश मिश्रा को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सीओ चिरगांव स्वेता तिवारी के अनुसार कार में दतिया पीतांबरा, ओरछा व झांसी किले की पर्ची मिलीं हैं।