Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Captive women will be able to see their husbands in jail on Karva Chauth Yogi government has given permission

करवाचौथ पर जेल में अपने पति का दीदार कर सकेंगी बंदी महिलाएं, योगी कैबिनेट ने दी अनुमति

उत्तर प्रदेश के कारागारों में बंद महिलाएं करवाचौथ के दिन जेल में अपने पति का दीदार कर सकेंगी। इस संदर्भ में योगी सरकार ने मंत्री परिषद की बैठक में फैसला लिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 13 Oct 2022 02:26 PM
share Share
Follow Us on

यूपी की जेलों में बंद महिलाएं करवाचौथ के दिन जेल में अपने पति का दीदार कर सकेंगी। इस संदर्भ में योगी सरकार ने मंत्री परिषद की बैठक में फैसला लिया है। इस आदेश को सभी जिलों में भेजा गया है। जेल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि करवा चौथ के दिन सुहागिन बंदियों को उनके पति से मिलने की विशेष छूट दी जाए जिससे महिलाएं पूरे रीति रिवाज से अपने व्रत को पूरा कर सकें। पूजा अर्चना करने के लिए छूट दी जाए।

कैसे दें अर्घ्य

कथा पूजा करने के बाद शाम को कलश में चांदी का सिक्का, अक्षत के साथ चंद्रमा को अर्घ्य दें। अपनी परंपरानुसार पति दर्शन करें। करवा चौथ इस बार गुरुवार को है इसलिए ज्योतिषीय दृष्टि से यह सुहाग के लिए श्रेष्ठ दिन है

कब नहीं दे सकते अर्घ्य

ज्योतिषियों के अनुसार सूतक-पातक और मासिक धर्म होने पर महिलाएं अर्घ्य नहीं दे सकती हैं। ऐसी स्थिति होने पर पांच बार चावल चंद्र को अपर्ण करें। पूजा नहीं होगी। पूजा पुस्तकों को स्पर्श न करें। करवा चौथ की कथा भी किसी और से सुन सकते हैं।

ये भी हैं मान्यताएं

बहू सास को बायना देकर आशीर्वाद लेती हैं। जिसमें सास की पसंद की चीजें दी जाती हैं।

सुबह जिन कपड़ों में पूजा होती है शाम को भी उन्हें ही पहनकर अर्घ्य दिया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें