Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़By-election tomorrow on Swar and Chanbe seats this time indelible ink will be applied on middle finger instead of index finger

स्वार और छानबे सीट पर उपचुनाव कल, इस बार तर्जनी की जगह मध्यमा उंगली पर लगेगी अमिट स्याही

स्वार सीट के उपचुनाव में मतदान के दौरान एक बदलाव देखने को मिलेगा। अभी तक वोटिंग के दौरान तर्जनी उंगली पर स्याही लगाई जाती थी। इस बार तर्जनी की जगह मध्यमा पर स्याही लगाई जाएगी। इसके पीछे खास कारण है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 9 May 2023 08:40 PM
share Share

यूपी में रामपुर की स्वार और मीरजापुर की छानबे विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान होगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मोर्चा संभाल चुकी हैं। मतदान के दौरान एक बदलाव देखने को मिलेगा। अभी तक वोटिंग के दौरान तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही लगाई जाती थी। इस बार तर्जनी की जगह मध्यमा पर स्याही लगाई जाएगी। इसके पीछे खास कारण है। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र परिसर में जितने भी वोटर मौजूद होंगे, उन्हें अपने मताधिकार का अवसर मिलेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि रामपुर में चार को नगरीय निकाय के चुनाव सम्पन्न हुए हैं।

स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आने वाले नगरीय निकायों में मतदाताओं के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में अमिट स्याही लगाई गई होगी। वह स्याही अभी मिटी नहीं होगी। इसी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने यह निर्देश दिए हैं कि स्वार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपनिर्वाचन के दौरान अमिट स्याही मतदाताओं की बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वार विधानसभा सीट पर छह और छानबे (सु.) विधानसभा सीट पर आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस प्रकार कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। दोनों सीटों पर दो-दो महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। इस उपचुनाव में कुल 774 पोलिंग बूथ तथा 492 मतदान केन्द्र हैं।

सभी पोलिंग बूथों पर रैम्प, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। उप चुनाव में 6.62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 3.51 लाख़ पुरुष, 3.11 लाख महिला और 82 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। 

उन्होंने बताया कि मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा दो सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक और दो पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 66 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 9 जोनल मजिस्ट्रेट और 70 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।

मतदान की समुचित मानीटरिंग के लिए पोलिंग बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसकी मानीटरिंग जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं केंद्रीय चुनाव आयोग तीनों स्तर पर की जाएगी।

इसके साथ-साथ जरूरत के अनुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को दी गई है। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 223 भारी वाहन, 195 हल्के वाहन तथा 3228 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में 774 पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है और जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके।

आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप सभी निर्वाचकों को वितरित कराई गई हैं, जिसके माध्यम से उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें