Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bumper recruitment on New Year in UP all vacant posts will be filled

यूपी में न्यू ईयर पर बंपर भर्तियां, भरे जाएंगे सभी खाली सभी पद

यूपी में न्यू ईयर पर बंपर भर्तियां होगी। सहकारी संस्थाओं में जल्द ही रिक्त सभी पदों को भरा जाएगा। सहकारी बैंकों में कार्मिकों की भर्ती आईबीपीएस के माध्यम से होगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 29 Dec 2023 08:45 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में नए साल 2024 में सहकारिता विभाग और सहकारिता की संस्थाओं में बंपर भर्तियां होंगी। विभाग और संस्थाओं से रिक्तियों की नवीनतम आंकड़ों के साथ ब्यौरा मांगा गया है। शासन स्तर पर ब्यौरा एकत्र हो जाने पर भर्तियों के लिए अधियाचन भेजा जाएगा। सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने बताया कि सहकारी संस्थाओं में जल्द ही रिक्त सभी पदों को भरा जाएगा। सहकारी बैंकों में कार्मिकों की भर्ती आईबीपीएस के माध्यम से होगी।

आंकड़ों के मुताबिक सहकारिता क्षेत्र की बैंकों उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक, 50 जिला सहकारी बैंकों, उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक में ही करीब पांच हजार पद रिक्त हैं। इसके अलावा पैक्सों में 20 हजार कार्मिकों की भर्ती होने का अनुमान है। बैंकों में लिपिक, कैशियर, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक, चतुर्थ श्रेणी के पद रिक्त हैं। चंद रोज पूर्व सीएम योगी ने विभागीय मंत्री और प्रमुख सचिव को बुलाकर सहकारिता में रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इसके प्रयास शुरू हो गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें