मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज के एफआई अस्पताल पर चला बुलडोजर, LDA ने की बड़ी कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज के एफआई अस्पताल पर बुलडोजर चलाया गया। मुख्तार अंसारी के करीबी सिराज के एफआई अस्पताल को इससे पहले एलडीए ने सील कर दिया था।
माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज के एफआई अस्पताल (FI Hospital) पर शुक्रवार की सुबह बुलडोजर चला दिया। मुख्तार अंसारी के करीबी सिराज के एफआई अस्पताल को इससे पहले एलडीए ने सील कर दिया था। एलडीए के विहित प्राधिकारी ने पांच दिसम्बर को ही इसके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था। खुद तोड़ने के लिए बिल्डर को एक महीने का वक्त दिया है। एक महीने की मियाद पांच जनवरी को पूरी हो जाएगी। इसके बाद इसके भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होगी।
काम्प्लेक्स, दुकानें व नर्सिंग कालेज भी गिरेगा
नर्सिंग होम का फर्जी नक्शा पास कराने के साथ बर्लिंगटन चौराहे से कैसरबाग चौराहे की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई बड़ी बड़ी दुकानें व शोरूम बने हैं। काम्प्लेक्स भी है। नर्सिंग कालेज भी है। एलडीए वीसी ने बताया कि यह सभी फर्जी नक्शे पर बनी हैं। इन सभी को भी ध्वस्त कराया जाएगा।
एफआई टावर के नौ और खरीदारों की याचिकाएं हुई थीं खारिज
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज के एफआई टावर के नौ और खरीदारों की याचिकाएं खारिज कर दी थीं। 11 मामलों की सुनवाई कमिश्नर की कोर्ट में 28 दिसंबर को हुई और नौ प्रकरणों की सुनवाई 29 दिसंबर को हुई। दोनों मामलों में लोगों को कमिश्नर की कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। क्योंकि बिल्डर ने मानचित्र के विपरीत एफआई टावर में दो मंजिल अधिक बनाया था। इसका नक्शा 6 मंजिल तक पास था। लेकिन बिल्डर ने सातवीं व आठवीं मंजिल भी बना दी थी। ऊपर पेंट हाउस तथा गर्ल्स हॉस्टल भी बना दिया था। इसी अवैध हिस्से में लोगों के फ्लैट हैं।