Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BSP Big changes after defeat in UP Mayawati announced committee in 5 districts including Lucknow

यूपी में करारी हार के बाद बसपा में बड़े बदलाव, मायावती ने लखनऊ समेत 5 जिलों में नई कमेटी का किया ऐलान

यूपी में करारी हार के बाद बसपा में बड़े बदलाव किए हैं। मायावती ने लखनऊ समेत 5 जिलों में नई कमेटी का ऐलान किया। नई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 8 July 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में लोकसभा चुनाव हार के बाद बसपा ने बड़े बदलाव किए हैं। बसपा प्रमुख मायावती 2027 के चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रही हैं। इसके लिए लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, रायबरेली और उन्नाव के लिए नई कमेटियां गठित की है। बसपा ने नए पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया है। मायावती ने लखनऊ का जिला उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, प्रतापगढ़ का जिला उपाध्यक्ष अनवर अली, प्रयागराज का जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, रायबरेली का जिला उपाध्यक्ष रामविलास लोधी और उन्नाव जिले का उपाध्यक्ष मूलचंद्र लोधी को बनाया है।

लखनऊ में राकेश जायसवाल को जिला उपाध्यक्ष और करन पटेल को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं रामशंकर गौतम को सचिव, युसुफ गाजी को खंजाची, विशाल कांशी व कुलदीप रावत को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है जबकि विजय चौधरी को बीवीएफ का जिला संयोजक व आरके बर्मन को बामसेफ संयोजक का दायित्व दिया गया है।

प्रयागराज में अब्दुल रहमान को जिला उपाध्यक्ष, बुद्धी प्रकाश भारती को जिला महासचिव ,आकाश वर्मा को जिला सचिव, मनोज पाल को जिला खजांची, भोला चौधरी और अतुल कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य, लालचंद गौतम को जिला बीबीएफ संयोजक और रामविलास को जिला संयोजक बामसेफ बनाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें