पहले सिपाही, अब मेकर हूं, बृजभूषण शरण सिंह बोले- बनने वाले से बनाने वाला बड़ा होता है
up lok sabha election 2024: कैसरगंज से अपनी जगह बेटे को भाजपा का टिकट दिलाने में कामयाब हो गए सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को अपने ही अंदाज में अपनी भूमिका के बारे में बताया।
कैसरगंज से अपनी जगह बेटे को भाजपा का टिकट दिलाने में कामयाब हो गए बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रावार को अपने ही अंदाज में अपनी भूमिका के बारे में बताया। कहा कि सांसद बनना कोई पैमाना नहीं है। पहले सिपाही की भूमिका में था और अब मेकर की भूमिका में आ गया हूं। बनने वाले से बनाने वाला बड़ा होता है। आने वाले दिनों में अपनी भूमिका पर उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई दोहराई, होइहैं वही, जो राम रचि राखा। कार्यकर्ताओं से कहा कि दो महीने लेट हो गया है, 15 दिन बचे हैं, इसलिए सभी जुट जाएं। बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन्हीं आरोपों को टिकट कटने का कारण माना जा रहा है। शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के बेटे ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया। इस दौरान ही बृजभूषण ने कार्यकर्ताओें को संबोधित किया और यह साबित करने की कोशिश की कि भले वह सांसद न रहें लेकिन उनका दबदबा रहेगा।
जिला मुख्यालय से करीब 36 किमी दूर पैतृक गांव विश्नोहरपुर से पिता-पुत्र का काफिला सुबह निकला और स्वागत-सभा के बाद गोण्डा एडीएम कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर/सीडीओ एम अरुन्मोली के समक्ष दोपहर 12:30 के बाद चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया। पैतृक गांव से सुबह 8:45 बजे रवाना होने से पहले करण की मां व पूर्व सांसद केतकी सिंह, बड़े भाई गोण्डा से विधायक प्रतीक भूषण सिंह की पत्नी डॉ. राजश्री सिंह और करण की पत्नी नेहा सिंह ने आरती की और दही-गुड़ खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
विश्नोहरपुर से निकलने के बाद काफिला नवाबगंज के पहलवान वीर मंदिर पर रुका। वहां बृजभूषण और करण भूषण सिंह ने मत्था टेका। इसके बाद जैसे-जैसे काफिला आगे बढ़ता गया, वैसे-वैसे गाड़ियों और समर्थकों की संख्या बढ़ती गई। नवाबगंज, वजीरगंज, दर्जीकुआं, खोरहंसा व गोण्डा में कई जगह कार्यकर्ताओं ने सांसद व भाजपा प्रत्याशी का फूल-माला से स्वागत किया। दर्जीकुआं में कुछ लोगों ने बुलडोजर पर चढ़कर काफिले पर फूल बरसाए।
करीब पौने दो घंटे बाद रघुकुल विद्यापीठ पहुंचा काफिला
गोण्डा शहर में स्थित रघुकुल विद्यापीठ तक काफिला पौने दो घंटे में पहुंचा। शहर में अयोध्या रोड पर जगह-जगह समर्थकों ने स्वागत किया। वाहनों की लंबी कतार देखी गई। काफिले में शामिल हर कोई अपना चेहरा सांसद बृजभूषण को दिखाने के लिए बेताब रहा।
हेलीकॉप्टर से पहुंचे डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
नामांकन से पहले सभा के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी करीब साढ़े ग्यारह बजे रघुकुल विद्यापीठ में बने हेलीपैड पर उतरे। मंच पर डिप्टी सीएम, सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप और करण भूषण सिंह को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी राहुल अमेठी से भागे हैं, वोट पड़ने के बाद रायबरेली से भी भाग जाएंगे।
नामांकन के लिए 12:15 बजे पहुंचे कलेक्ट्रेट
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सभा के बाद करण भूषण अपने विधायक भाई प्रतीक भूषण, सुमित भूषण और सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह के साथ नामांकन करने करीब 12:15 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने 12:30 बजे के बाद अपना पर्चा दाखिल किया। करीब एक बजे के आसपास वह नामांकन स्थल से निकले। गेट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पिता के मार्गदर्शन में उनके सपनों का साकार करूंगा।