Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP to focus Vote bank for UP Nagar Nikay Chunav Municipal Elections by giving schemes

UP Nagar Nikay Chunav: निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, साधेगी योजनाओं से निशाना

बीजेपी ने अपनी यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में कई कार्ययोजनाओं की घोषणा की और सभी के लिए बजट बताया। इन योजनाओं के जरिए बीजेपी नगर निकाय चुनाव के वोट बैंक साधने में फायदा ले सकती है। 

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 6 April 2023 10:25 AM
share Share

यूपी में सभी पार्टियां नगर निकाय चुनाव की तैयारी में लगी हैं। इसी को मिशन 2024 के लिए भी मजबूत किया जा रहा है। अभी से लोकसभा चुनावों के लिए बिसात बिछाई जा रही है। इसी राह पर चलते हुए बीजेपी ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी यूपी में अभी सत्ता में है। ऐसे में बीजेपी के पास मौका है कि इसका भी फायदा चुनावों में उठा सके। वहीं बुधवार को बीजेपी ने अपनी कैबिनेट बैठक में कई कार्ययोजनाओं की घोषणा की और सभी के लिए बजट बताया। इन योजनाओं के जरिए बीजेपी नगर निकाय चुनाव में फायदा ले सकती है। 

योगी सरकार ने आगामी तीन माह में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर 750 करोड़ से ज्यादा के बजट पर खर्च की कार्ययोजना बनाई है। ये राशि इन तीनों ही विभागों में पहले से जारी या नई योजनाओं पर खर्च की जाएगी। इनमें कई योजनाएं केंद्र द्वारा प्रायोजित हैं, जिन पर केंद्र सरकार द्वारा बजट की किस्त जारी होने और प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद व्यय किया जाएगा।

कस्बों में टाउनशिप के लिए मदद
राज्य सरकार शहरों में 25 एकड़ में छोटी टाउनशिप बसाने के लिए विकास प्राधिकरणों को जमीन खरीदने पर आधा पैसा 20 साल के कर्ज पर देगी। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण, नए शहर प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना से 100 नए कस्बे बसाए जाएंगे।

बुनकरों को मिलेगी सस्ती बिजली और अनुदान
पावरलूम बुनकरों को अब बिजली बिल पर फ्लैट रेट की सुविधा मिलेगी। शहरों में 400 और 800 रुपये जबकि गांवों में 300 व 600 रुपये होगा। हथकरघा पर 80,पावरलूम लगाने पर 60 अनुदान मिलेगा।

कैबिनेट निर्णय से फायदे
1. प्रदेश के 13 विकास प्राधिकरणों के पास जमीन की कमी दूर हो जाएगी
2. वे जरूरत पर आवासीय योजना लाएंगे और लोगों को घर मिलेगा
3. शहरों में अवैध रूप से कालोनियां बसने से हो रही दिक्कतें दूर होंगी
4. 25 एकड़ में टाउनशिप की मंजूरी से नए कस्बे बसाने में मदद मिलेगी

अगला लेखऐप पर पढ़ें