Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bjp mp ravikishan s daughter Ishita becomes agniveer joins defense force

'अग्निवीर' बनीं बीजेपी सांसद रविकिशन की बेटी इशिता, जॉइन की भारतीय सेना 

फिल्‍म अभिनेता और भाजपा सांसद रविकिशन की बेटी इशिता शुक्‍ला अग्निवीर बन गई हैं। वह भारतीय सेना का हिस्‍सा हो गई हैं। साल की शुरुआत में सांसद ने इच्‍छा जताई थी कि इशिता अग्निवीर बनें।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, गोरखपुरWed, 28 June 2023 02:55 PM
share Share
Follow Us on

MP Ravikishan Shukla's Daughter: फिल्‍म अभिनेता और भाजपा सांसद रविकिशन की बेटी इशिता शुक्‍ला अग्निवीर बन गई हैं। इसके साथ ही वह भारतीय सेना का हिस्‍सा हो गई हैं। बता दें कि भारत सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों का चयन शुरू किया गया है। इस साल की शुरुआत में सांसद ने इच्‍छा जताई थी कि इशिता अग्निवीर बनें। अब उनकी यह इच्‍छा पूरी हो गई है।

इशिता, एनसीसी गर्ल्‍स बटालियन की कैडेट रही हैं। पिछले साल जून में एक ट्वीट में रविकिशन ने लिखा था, 'सुबह बिटिया बोली कि अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं। मैंने उससे कहा, बेटा गो अहेड (आगे बढ़ो)।' बेटी के अग्निवीर बन जाने के बाद कल से रविकिशन को बधाई देने वालों का तांता लगा है। ट्विटर पर लोग इशिता की तस्‍वीरों के साथ रविकिशन को बधाई दे रहे हैं। 

इशिता के बारे में जानें 
इशिता 21 साल की हैं। उन्‍होंने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है। वह एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं। साल-2022 में उन्‍हें एनसीसी के अवार्ड ऑफ एक्‍सिलेंस से नवाजा गया था। कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने उन्‍हें बेस्‍ट कैडेट का पुरस्‍कार दिया था। इशिता की बड़ी बहन का नाम तनिष्‍का है। रीवा शुक्‍ला उनकी दूसरी बहन का नाम है। इशिता के भाई का नाम सक्षम शुक्‍ला है। 

क्‍या है अग्निपथ योजना 
अग्निपथ योजना, भारतीय सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना में, जवान, एयरमैन और नाविकों के पद पर भर्ती की योजना है। इस योजना के तहत भर्ती उम्‍मीदवारों को अग्विवीर नाम से जाना जाता है। साढ़े 17 से 21 साल तक की उम्र के लोग इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें