Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP fields candidates on held 13 seats UP ticket Varun Gandhi Santosh Gangwar cut

यूपी बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट जारी, वरुण गांधी, वीके सिंह, संतोष गंगवार आउट, जितिन प्रसाद, अतुल गर्ग को टिकट

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा ने इस लिस्ट में यूपी के 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। भाजपा ने बरेली, बदायूं और...

Dinesh Rathour लाइव हिंदुस्तान, लखनऊSun, 24 March 2024 09:25 PM
share Share

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा ने प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा ने इस लिस्ट में यूपी के 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। बीजेपी ने बरेली, बदायूं और पीलीभीत समेत आठ सांसदों के टिकट काटे हैं। इनकी जगह दूसरों को मौका दिया है। भाजपा ने जिनका टिकट काटा है उनमें संतोष गंगवार, वरुण गांधी, संघमित्रा मौर्य, राजेंद्र अग्रवाल, सत्यदेव पचौरी, अक्षयवर लाल गोंड, उपेंद्र सिंह रावत और राजवीर दिलेर शामिल हैं। वरुण गांधी पर पार्टी विरोधी नीतियों में लिप्त होने का आरोप लगा है जबकि संतोष गंगवार को उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। 13 सीटों में भाजपा ने सहारनपुर से राघव लखनपाल, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, बदायूं से दुर्गविजय सिंह शाक्य, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, मेरठ से अरुण गोविल, बरेली से छत्रपाल गंगवार, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सुलतानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, अलीगढ़ से सतीश गौतम, बहराइच अरविंद गोंड, बाराबंकी राजरानी रावत, हाथरस अनूप वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है। 

बतादें कि दो मार्च को भाजपा ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी, जिसमें से 51 सीटों पर यूपी के उम्मीदवार शामिल थे। इसके बाद भाजपा ने दूसरी, तीसरी और चौथी लिस्ट भी की, लेकिन इस लिस्ट में यूपी के उम्मीदवारों के नाम नहीं थे। यूपी की होल्ड सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने के लिए पिछले कई दिनों से भाजपा पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की कई बार बैठक कर चुकी है। कुछ मीटिंग टाली भी गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इन नामों पर सीट वार चर्चा की गई थी। शनिवार को एक बार फिर उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई थी। इस दौरान बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अलावा कई बड़े नेता शामिल थे।

पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नामों का हुआ था ऐलान

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने पहली लिस्ट में यूपी के 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। ये नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कई बड़े नेताओं की मीटिंग के बाद फाइनल किए गए थे। इस लिस्ट में भाजपा ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार भी बदले थे। इसके बाद भाजपा ने चार सीटें अपने सहयोगी दलों को दी थीं। बाकी 25 सीटों को होल्ड कर दिया था। जिसमें से 13 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। दरअसल ये वो सीटें हैं, जिन पर भाजपा कई प्रत्याशियों को बदलना चाहती थी। कुछ पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप लगे तो किसी की उम्र को देखते हुए चेहरे बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। आखिरकार शनिवार को भाजपा नेताओं की मीटिंग के बाद होल्ड सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया गया। 

पहली लिस्ट में भाजपा ने इन्हें बनाया था उम्मीदवार

  • वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • कैराना प्रदीप कुमार
  • मुजफ्फरनगर डॉक्टर संजीव कुमार बालियान
  • नगीना ओम कुमार
  • रामपुर घनश्याम लोधी
  • संभल परमेश्वर सैनी
  • अमरोहा कंवर सिंह तंवर
  • नोएडा डॉ. महेश शर्मा
  • बुलंदशहर भोला सिंह
  • मथुरा हेमा मालिनी
  • आगरा सत्यपाल सिंह बघेल
  • फतेहपुर सीकरी, राजकुमार चाहर
  • एटा राजवीर सिंह राजू भैया
  • आंवला धर्मेन्द्र कश्यप
  • शाहजहांपुर अरुण कुमार सागर
  • खीरी अजय मिश्र टेनी
  • धौरहरा रेखा वर्मा
  • सीतापुर राजेश वर्मा
  • हरदोई जयप्रकाश रावत
  • मिश्रिख अशोक कुमार रावत
  • उन्नाव साक्षी महाराज
  • मोहनलालगंज कौशल किशोर
  • लखनऊ राजनाथ सिंह
  • अमेठी स्मृति ईरानी
  • प्रतापगढ़ संगमलाल गुप्ता
  • फर्रुखाबाद मुकेश राजपूत
  • इटावा राम शंकर कठेरिया
  • कन्नौज सुब्रत पाठक
  • अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले
  • जालौन भानू प्रताप सिंह
  • झांसी अनुराग शर्मा
  • हमीरपुर कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
  • बांदा श्री आरके सिंह पटेल
  • फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति
  • बाराबंकी उपेंद्र रावत
  • फैजाबाद लल्लू सिंह
  • अंबेडकरनगर रितेश पांडे
  • श्रावस्ती साकेत मिश्रा
  • डुमरियागंज जगदंबिका पाल
  • गोंडा कीर्तिवर्धन राजा भैया
  • जगदम्बिका पाली
  • बस्ती हरिश्चंद्र उर्फ हरीश द्विवेदी 
  • महाराजगंज पंकज चौधरी
  • गोरखपुर रवि किशन
  • कुशीनगर विजय कुमार दुबे
  • बासगांव कमलेश पासवान
  • लालगंज श्रीमती नीलम सोनकर
  • आजमगढ़ दिनेश लाल यादव निरहुआ
  • सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा
  • जौनपुर कृपा शंकर सिंह
  • चंदौली महेंद्र नाथ पांडे

अगला लेखऐप पर पढ़ें