इटावा में लोहे के कबाड़ से लदा ट्रक पलटने से बाइक सवार दंपत्ति की दबकर मौत
इटावा में नेशनल हाईवे-2 पर कानपुर की ओर लोहे का कबाड़ लेकर जा रहा ट्रक पलटने (Road Accident) से बाइक सवार दंपत्ति की दबकर मौत हो गई। कहा जा रहा है ड्राइवर को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ।
इटावा में नेशनल हाईवे-2 पर कानपुर की ओर जा रहा एक ट्रक पलट गया। ट्रक में लोहे का कबाड़ लदा हुआ था। जब ट्रक पलटा तो उसके बगल से एक बाइक जा रही थी जिसपर तीन लोग सवार थे। लोहे का सारा मलबा बाइक पर जा गिरा जिसमें दबकर दंपत्ति की मौत हो गई जबकि तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पीजीआई सैफई भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी अमित कुमार सिंह के मुताबिक नेशनल हाईवे-2 पर एक ट्रक कानपुर की तरफ जा रहा था। इस ट्रक में लोहे का स्क्रैप माल लदा हुआ था। ड्राइवर को नींद आने की वजह से ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ पलट गया। दूसरी तरफ बाइक सवार तीन लोग जा रहा रहे थे जिनमें दो दंपत्ति थे। पुलिस के मुताबिक सड़क के दूसरी तरफ बाइक से तीन लोग औरैया जा रहे थे। बाइक चालक सुभाष (45 ) और उनकी पत्नी कुसुमा देवी (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक तीसरी महिला घायल हुई जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। ट्रक को सीधा कर किनारे लगवाया गया और ट्रक से निकला लोहे का मलबा भी हटाकर किनारे लगाया गया। मलबे के नीचे दबकर मरे दंपत्ति का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।