Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bike collides with truck parked in Amethi two brothers died

अमेठी में खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, दो भाइयों की मौत

अमेठी में खड़ी ट्रक से बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे नगहरन निवासी 28 वर्षीय सुशील...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठीMon, 28 Sep 2020 11:25 AM
share Share
Follow Us on

अमेठी में खड़ी ट्रक से बाइक के टकरा जाने से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे नगहरन निवासी 28 वर्षीय सुशील पुत्र जगप्रसाद व उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय राजेन्द्र पुत्र बाबादीन रविवार की देर शाम खौपुर चौराहे पर स्थित डेयरी पर दूध देने बाइक से गए थे। वहां से लौटते समय जगेशर गंज गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सुशील के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें