टीईटी नकल गैंग पर बड़ी कार्रवाई, सरगना समेत 22 पर लगाया गया गैंगस्टर, गिरफ्तार लोगों में सात स्कूल प्रबंधक
आजमगढ़ में पकड़े गए टीईटी नकल गैंग पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सरगना समेत 22 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। इन लोगों को 24 जनवरी को पकड़ा गया था। इसमें सात स्कूल प्रबंधक शामिल हैं।
टीईटी में नकल कराने वाले गिरोह के सरगना समेत 22 आरोपियों पर शुक्रवार को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को 24 जनवरी को ही जेल भेज दिया गया था। इसमें सरगना समेत 9 आरोपी रामपुर जिले के रहने वाले हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अमृत त्रिपाठी ने कहा कि नकल कराने वाला यह गिरोह अंतरजनपदीय है। उन्होंने बताया कि गैंग लीडर रामपुर जिले का अरविन्द गुप्ता है जो कुतुबमिया का फाटक, राजद्वारा थाना कोतवाली का रहनेवाला है। अन्य आठ लोग भी रामपुर के ही हैं। इसके अलावा सभी आजमगढ़ के हैं जिन पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार लोगों में सात स्कूल प्रबंधक
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने टीईटी की परीक्षा में नकल कराने के मामले में आजमगढ़ के 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें सात स्कूल प्रबंधक, तीन बाबू व एक शिक्षक शामिल थे। उन्होंने बताया कि टीईटी शुरू होने से पहले ही पुलिस को इस गैंग की सूचना मिल गई थी।
पुलिस ने चिह्नित परीक्षा केंद्रों पर जाल बिछा दिया था। पता चला था कि नकल माफिया ने तीन लाख में सौदा किया है। परीक्षार्थियों से कुछ रुपये एडवांस में भी लिये हैं। बकाया के लिए परीक्षार्थियों से हाईस्कूल, इंटर, बीए व बीएड के प्रमाणपत्र लेकर अपने पास रख लिये हैं।
पुलिस ने इस संबंध में 45 लोगों से पूछताछ की थी। परीक्षा के दिन सुबह से ही धरपकड़ शुरू कर दी गई। 22 की गिरफ्तारी में सफलता मिली। गिरफ्तार लोगों के पास से दो लाख 70 हजार रुपये नकद, 48 लाख 50 हजार रुपये के छह चेक शमिल है। इसके साथ ही दो चारपहिया वाहन व एक डायरी भी बरामद हुई थी।
रामपुर जिले के इन पर लगा गैंगस्टर
अरविन्द गुप्ता -कुतुबमिया का फाटक, राजद्वारा थाना कोतवाली, जफर खान-साहबाद गेट थाना कोतवाली, नीरज कुमार सक्सेना- कृष्णा विहार गली नं दो वार्ड चार, ज्वाला नगर थाना सिविल लाइन, रवीन्द्र यादव-पनवड़िया थाना सिविल लाइन, सारिक जावेद- बिस्मिला कालोनी साहबादगेट थाना कोतवाली, जितेन्द्र सिंह- अहमदनगर थैगा पोस्ट पंजाबनगर थाना सिविल लाइन, नाजिया पत्नी मुकर्रम अली- बजरिया खान थाना कोतवाली, अर्शी पत्नी सारिक जावेद- बिस्मिला कालोनी साहबादगेट थाना कोतवाली एवं साजिदा पत्नी जफर खान- साहबादगेट थाना कोतवाली।
आजमगढ़ के इन पर कसा शिकंजा
वेद प्रकाश यादव-भदुली सिधारी, सूर्यप्रकाश यादव- आजमपुर कन्धरापुर, देवेंद्र यादव- अराजी अजगरा मसरकी रौनापार, सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय-कुकुड़ीपुर मुबारकपुर, धर्मेन्द्र यादव व हरेन्द्र यादव कंधरापुर, धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बबलू राय- देवड़ा दामोदरपुर कंधरापुर, कमलेश कुमार- हरैया जीयनपुर, तारा सिंह पटेल- दाउदपुर रानी की सराय, प्रशांत राय- श्रीकान्तपुर देवगाँव, इन्द्रेश यादव- आहोपट्टी कोतवाली , हरेन्द्र यादव- सेठवल रानी की सराय, अरविंद कुमार यादव- खलीलाबाद रानी की सराय।