बेदी राम प्रकरण: चौतरफा दबाव में घिरे ओम प्रकाश राजभर को भाजपा ने दी नसीहतें, बयानबाजी में संयम बरतें
बेदी राम प्रकरण: चौतरफा दबाव में घिरे ओम प्रकाश राजभर को भाजपा ने नसीहतें दी हैं। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुलाकर अनुशासन में रहने और बयानबाजी में संयम बरतने को कहा है।
घोसी लोकसभा सीट से बेटे अरविंद राजभर के चुनाव हारने के बाद पार्टी के विधायक बेदी राम के विवादित वायरल वीडियो से सुभासपा अध्यक्ष व प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर चौतरफा दबाव में हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलाकर उन्हें नसीहतें दी तो शुक्रवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें दिल्ली बुलाकर अनुशासन में रहने और बयानबाजी में संयम बरतने को कहा है।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में यूपी में अपेक्षाओं के मुताबिक नतीजे नहीं आने के बाद भाजपा नेतृत्व विवादों से परे रहना चाहता है। इसी प्रयासों की कड़ी में ओम प्रकाश राजभर को पिछले दो दिनों से नसीहतें दी जा रही हैं। राजभर अपने बेबाक बोल के कारण हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। भाजपा नेतृत्व यह नहीं चाहता है कि राजभर की बयानबाजी से विपक्ष को कोई बड़ा अवसर मिले।
लोकसभा चुनाव में घोसी सीट पर हार से राजभर की स्थिति कमजोर हुई थी लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं में पर्चा लीक से जुड़ी विधायक वेदी राम के वीडियो ने उन्हें और बैकफुट पर धकेल दिया है। स्थिति यह है कि इस घटनाक्रम के बाद से राजभर लगातार मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं।
ओम प्रकाश शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं से वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की। दिल्ली में अमित शाह और नड्डा से मुलाकात की फोटो को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की एक फोटो साझा कर दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस मुलाकात में ओम प्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को स्वास्थ्य, रसायन व उर्वरक मंत्री का पदभार ग्रहण करने की शुभकामनाएं दी। मुलाकात में राजनीतिक स्थितियों के साथ ही विपक्ष के मंसूबों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की।