Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bed unemployed in line to become peon and cook can get appointment before diwali

UP Jobs: चपरासी-रसोइया बनने की लाइन में BEd बेरोजगार, दिवाली से पहले मिलेगी नियुक्ति

Recruitment News: रसोइया और चपरासी के एक-एक पद के लिए क्रमश: 27 और 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिनमें एक-एक बीएड अभ्यर्थी हैं। जबकि इसके लिए न्‍यूनतम योग्‍यता कक्षा आठ पास ही है।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 30 Oct 2023 06:25 AM
share Share

Vacancy in Uttar-Pradesh: पढ़े-लिखे बेरोजगारों को एक अदद नौकरी की इस कदर जरूरत है कि बीएड पास अभ्यर्थी चपरासी और रसोइया बनने के लिए तैयार हैं। प्रयागराज में संचालित 20 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पूर्णकालिक और अंशकालिक शिक्षिकाओं के 73 पदों के अलावा लेखाकार के चार, मुख्य रसोइया का एक, सहायक रसोइया के 10, चौकीदार के तीन और चपरासी के एक पद पर 16 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। सभी पदों पर 1900 से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।

आश्चर्य की बात है कि मुख्य रसोइया और चपरासी के एक-एक पद के लिए क्रमश: 27 और 14 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिनमें एक-एक बीएड अभ्यर्थी हैं। जबकि इन दोनों ही पदों के लिए कक्षा आठ पास अभ्यर्थी आवेदन के लिए अर्ह थे। मुख्य रसोइया के लिए छह स्नातक जबकि चपरासी के लिए चार स्नातक डिग्रीधारी भी रेस में हैं। चौकीदार के तीन पदों के लिए 29 आवेदकों में आठ स्नातक पास हैं। सहायक रसोइया के दस पदों के लिए 47 आवेदकों में से 12 स्नातक पास हैं। 

गौरतलब है कि कस्तूरबा विद्यालयों में भर्ती को लेकर विधिक अड़चन के कारण दो साल तक चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। अभ्‍यर्थी भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार करते रहे। इससे पहले 15 जुलाई 2021 तक कस्तूरबा विद्यालयों में 36 पूर्णकालिक शिक्षिका और 20 अंशकालिक शिक्षकों/शिक्षिकाओं कुल 56 की भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए थे। इन पदों के लिए बड़ी संख्‍या में अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किए। इन आवेदनों में नौकरी के लिए अपनी अधिक योग्‍यता के बावजूद चपरासी, चौकीदार, रसोइया के पदों के लिए प्रयास करते अभ्‍यर्थी नज़र आए। 

दिवाली से पहले होगी नियुक्ति 
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालयों में शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नवंबर के पहले सप्ताह में काउंसिलिंग कराते हुए दिवाली से पहले नियुक्ति कर दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें