गर्मी की छुट्टियों के बीच आज से दो दिन खुलेंगे बेसिक और माध्यमिक स्कूल, जानें वजह
योग दिवस के मद्देनजर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बावजूद मंगलवार और बुधवार को खुलेंगे। स्कूलों में योग दिवस पर योग कराने के लिए पिछले दिनों एक आदेश जारी किया गया था।
UP Schools: योग दिवस के मद्देनजर प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल गर्मी की छुट्टियों के बावजूद मंगलवार और बुधवार को खुलेंगे। स्कूलों में योग दिवस पर योग कराने के लिए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने एक आदेश जारी किया था।
इस आदेश में स्पष्ट किया गया था कि सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पहले साफ सफाई और तैयारी इत्यादि के लिए खोला जाएगा और इसके बाद 21 जनवरी को सभी बच्चों के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान बच्चों के बीच मिष्ठान, फल और शुद्ध पेयजल वितरित किए जाएंगे।
गर्मी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
पूर्वी यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। सोमवार को लगातार 14वें दिन हीटवेव चली। यह वर्ष 2012 के बाद सर्वाधिक गर्म जून है। वर्ष 2012 में 17 दिन हीटवेव चली थी। भयंकर गर्मी से पूर्वांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।