Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly Maulana Tauqeer will offer collective prayers after Friday Namaz in support of Palestine at 2 30 pm in masjid

बरेली: फिलिस्तीन के समर्थन में जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर करेंगे सामूहिक दुआ, 2.30 बजे का रखा समय

बरेली में मौलाना तौकीर रजा फिलिस्तीन के समर्थन में सामूहिक दुआ करेंगे। इस्लामिया ग्राउंड में अनुमति नहीं मिलने के बाद दुआ अब नौमहला मस्जिद में होगी। शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद प्रोग्राम होगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बरेलीFri, 17 Nov 2023 07:02 AM
share Share

बरेली में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इस्लामिया ग्राउंड में होने वाली इज्तेमाई दुआ के लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। गुरुवार को मौलाना ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कार्यक्रम स्थल का बदलाव होने की सूचना दी। मौलाना तौकीर ने बताया कि फलस्तीन में मारे गए लोगों के लिए सामूहिक दुआ कार्यक्रम कर रहे हैं। शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद नौमहला मस्जिद में दुआ होगी। मौलाना ने कहा कि प्रशासन ने दबाव बनाने की कोशिश की है। 

मोहल्ला सौदागरान स्थित आवास पर गुरुवार को दोपहर दो बजे मौलाना तौकीर रजा ने प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया। कहा, बरेली पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमानों का केंद्र है। फलस्तीन और मस्जिद-ए-अक्सा की आजादी के लिए हमने इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में इज्तेमाई दुआ रखी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। हम अमन में यकीन रखते हैं कोई टकराव नहीं चाहते हैं। इसलिए शुक्रवार को जुमा नमाज बाद नौमहला मस्जिद में इज्तेमाई दुआ की जायेगी। उन्होंने औरतों से अपील की के अपने घरों में रहकर कम से कम एक पारा कुरान पड़ें। जो लोग इज्तेमाई दुआ में शामिल नहीं हो रहे अपनी मस्जिदों में भी बाद नमाज-ए-जुमा दुआ करें। प्रेस वार्ता में नदीम, मुनीर इदरीसी, मुदस्सर मिर्जा, फरहत खान आदि मौजूद रहे।

सऊदी अरब के खिलाफ भी उठे आवाज
मौलाना ने कहा कि सऊदी अरब ने फलिस्तीन में जुल्म पर ठीक किरदार अदा नहीं किया। दुनिया के इस्लाम से जुड़े लोगों को सऊदी के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए। मौलाना ने कहा के नौमहला मस्जिद में बाद नमाज-ए-जुमा 2:30 बजे दुआ होगी। मौलाना तौकीर रजा ने ये भी कहा कि अगर भाजपा इजराइल को देश मानने से मना कर दे तो वे लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के साथ खड़े होने को तैयार हैं।

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आज आम हिंदू तक यह मैसेज नहीं पहुंचा कि हमारा देश फिलिस्तीन के साथ खड़ा है, इजराइल के साथ नहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिलिस्तीन राहत सामग्री भेजी। हमारे देश का शुरू से ही ये स्टैंड रहा है कि वो मजरूमों के साथ खड़े हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए मुबारकबाद देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें