बाहुबली विजय मिश्रा की एक और संपत्ति कुर्क, बहू के नाम लखनऊ में लिया गया 11 करोड़ से ज्यादा का फ्लैट जब्त
भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा पर जिला प्रशासन की ओर से कारवाई का क्रम जारी है। गैंगस्टर एक्ट में लखनऊ में 11 करोड़ 55 लाख के फ्लैट को जब्त कर लिया गया है।
भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा पर जिला प्रशासन की ओर से कारवाई का क्रम जारी है। लखनऊ में 11 करोड़ 55 लाख के फ्लैट को जब्त कर लिया गया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि बाहुबली ने बेटे विष्णु मिश्रा की पत्नी रूपा मिश्रा के नाम से लखनऊ स्थित विला नंबर 39 रिश्ता मलवरी सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट रजिस्ट्री कराई थी। विजय मिश्रा गैंग की रुपा मिश्रा भी सदस्य है। ऐसे में गोपीगंज थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के तहत उक्त फ्लैट को जब्त किया गया है। दावा किया कि आगे भी बाहुबली की प्रॉपर्टी को जब्त करने का अभियान जारी रहेगा। फ्लैट की कीमत 11 करोड़ 55 लाख रुपये आंकी गई है।
बता दें कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा, कारोबारी बेटी विष्णु मिश्रा व पोते विकास मिश्रा पर वाराणसी की एक युवती ने लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में भी विजय मिश्रा के परिवार पर केस दर्ज हुआ था। आगरा जेल में विजय मिश्रा फिलहाल बंद है। बेटे व पोता अलग-अलग जिलों के जिला कारागार में रखे गए हैं।