Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Badaun: Three bike riders killed in collision with speeding truck

बदायूं: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की मौत

बदायूं में दवा लेने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला समेत तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

Shivendra Singh वार्ता, बदायूंTue, 26 April 2022 05:52 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में बदायूं में मंगलवार को दवा लेने जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला समेत तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मुजरिया चौराहे पर यह हादसा उस समय हुआ जब गांव नगला सलारपुर निवासी प्रमोद (28), शीला देवी (70) और अनार सिंह (40) एक बाइक पर सवार होकर दवा लेने सहसवान जा रहे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नें उनकी बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं, ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें