आजम खान ने तबीयत का हाल पूछने पर CM योगी को कहा शुक्रिया, फिर किया तंज, कहा-हम तो मुलजिम हैं
Azam Khan: प्रचार के आखिरी दिन भी सपा नेता आजम खान के तेवर काफी तल्ख नज़र आए। उन्होंने रामपुर की सभा में तबीयत का हाल पूछने के लिए CM योगी को शुक्रिया किया। फिर तंज कसते हुए कहा कि हम तो मुलजिम हैं।
Azam Khan News: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कल यानि 5 दिसम्बर 2022 को मतदान होना है। इसके लिए शनिवार शाम प्रचार थम गया। प्रचार के आखिरी दिन भी सपा नेता आजम खान के तेवर काफी तल्ख नज़र आए। उन्होंने रामपुर की सभा में तबीयत का हाल पूछने के लिए सीएम योगी को शुक्रिया किया। फिर तंज कसते हुए कहा कि हम तो मुलजिम हैं। हम पर सबसे ज्यादा मुकदमे हैं। हम चारों को विधानसभा के सामने खड़े कर गोली मार दो। उन्होंने रामपुर के लोगों से यह भी कहा कि मैं तुम्हारी लड़ाई लड़ रहा हूं और मुकदमे मुझ पर किए जा रहे हैं।
किला मैदान में सपा प्रत्याशी आसिम राजा के समर्थन में आयोजित जनसभा में आज भी तीखे तेवर अपनाए। उन्होंने गत दिवस सभा के दौरान रामपुर में मुख्यमंत्री योगी द्वारा उनकी तबीयत पूछे जाने पर शुक्रिया अदा किया। कहा हम तो इतने बड़े अपराधी हैं। हमारा पूरा परिवार अपराधी है। विस के सामने पूरे परिवार को गोली मार देना चाहिए।
बिगड़े बोल पर एक और मुकदमा दर्ज हेट स्पीच मामले में तीन साल के सजा पाने और अपनी विधायकी तक गंवा चुके पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर नफरती बयानबाजी के लिए एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
जयंत ने दी चेतावनी-अन्याय हुआ तो गूंज संसद तक
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि पांच दिसंबर को मतदान के दिन यदि रामपुर के लोगों या फिर सपा नेता आजम खां के साथ अन्याय हुआ तो इसकी गूंज संसद तक सुनाई देगी। वह राज्यसभा में यह मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि लोग बिना डरे वोट डालने जरूर जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर हाथरस कांड में पीड़ित परिवार के साथ किए गए वादे को न निभाने का भी आरोप लगाया। रालोद अध्यक्ष शनिवार को शहर विस उप चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रत्याशी आसिम खां के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि रामपुर के लोगों की गर्मी शांत करना सरकार के बस की बात नहीं है। रामपुर की पहचान आजम खां से जुड़ी हुई है।
सीएम योगी को कहा मोगैंबो
जयंत ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग संसद में वंदन करके जाते हैं, अक्सर वह संसद नहीं जाते। योगी गुस्से में रहते हैं उन्हें मुस्कराने की जरूरत है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी को मोगैंबो की उपाधि दी।