Ayodhya Verdict : साहित्य नगरी उन्नाव ने दिल से किया फैसले का स्वागत
अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हर किसी के लिए अहम था। सुबह लोगों में फैसला जाने की बेताबी दिखी। मार्निंग वाक पर गए लोग भी साढ़े दस बजने का इंतजार कर रहे थे। सुबह से ही लोग टीवी सेट के आगे...
अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हर किसी के लिए अहम था। सुबह लोगों में फैसला जाने की बेताबी दिखी। मार्निंग वाक पर गए लोग भी साढ़े दस बजने का इंतजार कर रहे थे। सुबह से ही लोग टीवी सेट के आगे बैठ गए। नौ बजे बाजारों की दुकाने कम खुली। फैसला आया तो सड़कों पर अचानक चहलकदमी बढ़ गई।
दुकानदार दुकानों पर पहुंचे और आराम से रोजाना की तरह अपनी दिनचर्या में लग गए। हर किसी ने फैसले का स्वागत किया और अमन व चैन का पैगाम दिया। शुक्रवार की रात को जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि फैसला शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे तक आ जाएगा लोगों की बेताबी बढ़ गई। आला अफसर जहां पूरी तरह मुस्तैद हो गए वहीं पूरी रात शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए। सुबह होते ही डीएम देवेंद्र पांडेय और एसपी एमपी वर्मा पूरी टीम के साथ शहर में फ्लैग मार्च करने निकल पड़े। करीब साढ़े दस बजे फैसला सुनाया जाने लगा तो हर आम और खास टीबी सेट के आगे जाकर बैठ गए। कलेक्ट्रेट में डीएम अपने मातहतों के साथ टीबी देखथे नजर आए। वहीं तमाम लोग अपने मोबाइल पर फैसले को देखते हुए दिखे। फैसले को सुनने के बाद सब आराम से अपने घरों से बाहर निकले और अपने-अपने काम में लग गए।
बिजली विभाग के अवकाश प्राप्त कर्मचारी श्यामलाल ने कहा कि फैसला जो आया है वह जनता को स्वीकार है। आपसी भाईचारा और प्रेम बना रहना चाहिए। असगर अली बेग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सराहनीय है और यह सभी को स्वीकार है। वरिष्ठ नागरिक हबीब अहमद ने कहा कि लंबे अरसे से मामला कोर्ट में था। कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वह सराहनीय है। सरकारी कर्मचारी सत्यनारायण दुबे ने कहा कि शांति तरीके और आपसी सौहार्द के बीच जो फैसला आया है उसका स्वागत है। डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा कि जो विवाद कई दशक से चला आ रहा था वह अब खत्म हो चुका है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को ध्यान में रखकर फैसला दिया है जिसकी जितनी प्रसंसा की जाए कम है। हकदाद खान ने कहा कि फैसला सबके हित के लिए है। सुप्रीम कोर्ट ने हर पक्ष को सुना और समझा उसके बाद जो फैसला दिया वह सबसे बेहतर है।
डीएम ने जताया आभार
डीएम देवेंद्र पांडेय फैसला आने के बाद पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जनता को बधाई दी। इसके साथ ही सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगे कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। डीएम ने कहा कि जहां जा रहे हैं लोगों के बीच सौहार्द और प्यार दिख रहा है। यह इस बात की तस्दीक करता है कि जनता पूरी तरह से शांति व्यवस्था पसंद करती है।