Ayodhya Deepotsav 2022: ट्विटर पर छाया रामनगरी का दीपोत्सव, देखा गया 230 करोड़ बार; अलौकिक और आधुनिक अयोध्या की तस्वीरें
दीपोत्सव पर जहां एक तरफ अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीयों की रोशनी ने अलौकिक समा बांधा, वहीं इंटरनेट की आभासी दुनिया में यूजर्स ने इस महा उत्सव को हाथों हाथ लिया। दीपोत्सव लगातार ट्रेंड में बना रहा।
Ayodhya Deepotsav 2022: दीपोत्सव पर जहां एक तरफ अयोध्या में 15 लाख से ज्यादा दीयों की रोशनी ने अलौकिक समा बांधा, वहीं इंटरनेट की आभासी दुनिया में यूजर्स ने इस महा उत्सव को हाथों हाथ लिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हैशटैग अयोध्या दीपोत्सव लगातार ट्रेंड में बना रहा। ट्विटर पर ये ट्रेंड 230 करोड़ से भी ज्यादा बार लोगों तक पहुंचा।
दो लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्रेंड के साथ दीपोत्सव को लेकर अपनी भावनाओं का इजहार ट्वीट, रीट्वीट, लाइक और रिप्लाई्र के जरिए किया। यूजर्स ने इस हैशटैग के साथ जगमगाती अयोध्या की तस्वीरें और वीडियो को जमकर शेयर किया। बता दें कि साल दर साल अपने ही कीर्तिमान को तोड़ती अयोध्या के दीपोत्सव ने इस साल 15.76 लाख दीप जलाकर एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।
15 लाख 76 हजार से अधिक दीये जलाने का बना विश्व रिकार्ड
दीपोत्सव के पर्व पर हर साल की तरह इस साल भी रामपैड़ी के घाटों पर सर्वाधिक दीयों को प्रज्जवलित करने का पुराना रिकार्ड ध्वस्त हो गया। इसके साथ 15 लाख 76 हजार से अधिक दीयों को जलाने का नया कीर्तिमान स्थापित हो गया। 2021 में नौ लाख 51 हजार दीयों को जलाने का रिकार्ड बनाया गया था। यह रिकार्ड महाकाल उज्जैन की भूमि पर टूट गया था। वहां 11 लाख 31 हजार से अधिक दीये जलाए गये थे।
फिलहाल नये विश्व रिकार्ड बनाए जाने का प्रमाण पत्र गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा। इसके साथ ही इन दीयों को जलाने वाले 22 हजार स्वयंसेवक झूम उठे और उन्होंने एक दूसरे को बधाई दी। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी प्रो.अजय प्रताप सिंह व सह नोडल अधिकारी डा. संग्राम सिंह के नेतृत्व में बनाए इस नये कीर्तिमान के लिए भी पूरी टीम को बधाई दी गयी। कुलपति प्रो. सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि कई दिनों के परिश्रम के बाद प्राप्त सार्थक परिणाम बहुत सुखद है।