Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya case verdict supreme court live updates

Ayodhya Verdict Live : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Ayodhya Case Verdict Live Updates : सुप्रीम कोर्ट आज (शनिवार) अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाएगा। संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर पांच जजों की पीठ ने 16 अक्तूबर को फैसला...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली।Sat, 9 Nov 2019 02:30 PM
share Share

Ayodhya Case Verdict Live Updates : सुप्रीम कोर्ट आज (शनिवार) अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाएगा। संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर पांच जजों की पीठ ने 16 अक्तूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब प्रभु राम की नगरी अयोध्या सुप्रीम कोर्ट की ओर से सुनाए जाने वाले फैसले को सुनने के लिए तैयार है। अयोध्या में शनिवार की सुबह से सरयू में स्नान और मंदिरों में दर्शन-पूजन का दौर शुरू हो गया है। वहीं, मेरठ और अलीगढ़ में फैसले के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस है।

अयोध्या मामले पर लाइव अपडेट्स-

01:20 PM - अयोध्या पर आने वाले फैसले पर सबकी नजर टीकी हुई थी, जैसे ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया गया। मेरठ में अ में खुशी का माहौल बना हुआ था। शहर में पुलिस के तैनाती के साथ आईजी, एसपी और आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च किया। दूसरी ओर हिंदू और मुस्लिम समुदायों के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान और स्वागत किया। साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील भी की।

01:15 PM - प्रयागराज में अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सभी ने राहत महसूस की। हर वर्ग के लोगों ने दिल से फैसले को स्वीकार किया और अपने काम में मशगूल रहे। शनिवार को बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले। हर ओर चहल पहल रही।

01:10 PM - फैसला आने के बाद फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी युवक लक्ष्मण शर्मा है। वह मूल रूप से मथुरा में थाना नौहझील के ग्राम भगवान गढ़ी का रहने वाला है।

12:55 PM - एएमयू के प्रोफ़ेसर एमरेट्स व इतिहासकार इरफान हबीब ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऐतराज जताया। कहा कि 13वीं सदी में वहा ईदगाह थी। कहा कि पुरात्व विभाग के सर्वे के अनुसार वाराणसी व मथुरा में दो मस्जिद ऐसी है, जहाँ पहले मंदिर थे। ऐसे ही उज्जैन और महाराष्ट्र में विष्णु और शिव का मंदिर भी बौद्ध विहार और जैन समाज के मंदिर को खत्म कर जबरन बनाया गया है। सर्वे के मुताबिक इनमे भी सुधार होना चाइये।

12:45 PM - कन्नौज शहर के लाखन तिराहा पर हिन्दू-मुस्लिम भाइयो ने एकता का पैगाम दिया। अयोध्या प्रकरण का फैसला आने के बाद हाथ और गले मिलकर शांति बनाये रखने और मिलजुलकर रहने का संदेश भी दिया।

12:40 PM - हरिद्वारा में अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज ने कहा सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राष्ट्रहित में हैं।

12:25 PM - मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अयोध्या मामले में कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया। साथ ही लोगों से इस फैसले का सम्मान करने के साथ ही भाईचारा कायम रखने की अपील की। मुस्लिम नेताओं ने भी फैसले को सराहा है।

12:17 PM - सुरक्षा की दृष्टि से बरेली को आठ जोन 32 सेक्टर 112 सब सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। पल-पल की सूचना कंट्रोल रूम को दी जा रही है।

12:15 PM - सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एएमयू में ज्यादातर लोगों ने किया फैसले का सम्मान। एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि हमारे लिए देश मे अमन जरूरी है।

12:10 PM - कामगारों के शहर कानपुर में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सब कुछ सामान्य हो गया, लोग अपने काम धंधे की ओर निकल पड़े। हालांकि रोज जैसी चहल-पहल और 12 बजे तक जाम से जूझने वाले इलाकों में भीड़ कम थी और जाम जैसे हालात नहीं दिखे। फैसला आने का समय और बाजार खुलने का समय एक होने से कुछ देर सन्नाट जरूर दिखा, लेकिन फैसला आने के बाद काम की धुन शुरू हो गई।

12:05 PM - बरेली में बड़ा बाजार बंद, नावल्टी चौराहा, बिहारीपुर सिविल लाइंस इलाके की आधे से ज्यादा दुकानें बंद है। सड़कों पर भीड़ कम है। हालांकि बंदी की वजह जुलूस-ए-मोहम्मदी पर निकलने वाले अंजुमन बताई जा रही हैं। अधिकांश दुकानदार अंजुमन में शामिल है। शहर की सड़कों से भीड़ गायब है।

12:02 PM - शाहजहांपुर में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सब कुछ सामान्य तरीके से दिखाई पड़ने लगा। फैसले से पहले तक बाजार में सन्नाटा रहा। दुकानें भी कम खुली थीं, लेकिन फैसला आने के बाद पूरे शहर में दुकानें धड़ाधड़ खुलींं। 

12:00 PM - फैसले के बाद कानपुर के मुस्लिम इलाकों में लोग घरों के बाहर आए और फैसले को लेकर चर्चा में व्यस्त हो गए। फैसले से थोड़ी मायूसी जरूर नजर आए, लेकिन सभी में मुद्दा खत्म होने की ख़ुशी भी देखने को मिली।

11:55 AM - राममंदिर आंदोलन से जुड़ी गोरक्षपीठ ने फैसले को बताया ऐतिहासिक। कहा कोर्ट ने बहुत सन्तुलित फैसला देते हुए हिंदुओं और मुसलमानों दोनों की भावनाओं का पूरा ख्याल रखा। इसे शांतिपूर्वक लागू कराना सबकी जिम्मेदारी।

11:48 AM - यूपी सुन्नी वक्फबोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी बोलेः हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। अदालत द्वारा अयोध्या में दी जा रही पांच एकड़ जमीन लेने न लेने पर फैसला बाद में लेंगे।

11:47 AM - कानपुर में फैसला आने के बाद डीएम विजय विश्वास पंज औऱ एसएसपी अनंत देव मिश्रित आबाजी वाले क्षेत्रों में निकले। मुस्लिम समुलाय के लोगों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

11:45 AM - निर्मोही अखाड़े ने कहा है कि अयोध्या में विवादित जमीन पर मालिकाना हक का अपना दावा खारिज होने का उसे कोई अफसोस नहीं है।

11:40 AM - सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद भी अयोध्या में सन्नाटा पसरा हुआ है। हनुमान गढ़ी के आस पास की दुकानें पुलिस ने बंद करवा दी और लोगों को इकट्ठा होने से रोकना शुरू कर दिया है। 

11:37 AM - सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील जफरयाब जिलानी,ने कहा है कि हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम संतुष्ट नहीं हैं, हम आगे की कार्रवाई का फैसला करेंगे।

11:32 AM - अयोध्या का फैसला आने के बाद में जहानाबाद शहर में आम दिनों की तरह बाजार खुले रहे, स्कूल भी खुले रहे। लेकिन पूरे जिले में चोकसी बरती जा रही है।

11:27 AM - हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षनरेंद्र गिरी ने कोर्ट के फैसले को बताया अभूतपूर्व। राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की मांग।

11:17 AM - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 5 एकड़ की उपयुक्त जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को उपयुक्त स्थान पर दी जाए। 

11:13 AM - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदुओं की यह अविवादित मान्यता है कि भगवान राम का जन्म गिराई गयी संरचना मं ही हुआ था।

11:10 AM - सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मुस्लिम को मस्जिद के लिए वैकल्पिक स्थान पर दिया जाय प्लॉट। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एएसआई ने इस तथ्य को स्थापित किया कि गिराए गए ढांचे के नीचे मंदिर था। 

11:02 AM - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सबूत है कि बाहरी स्थान पर हिन्दुओं का कब्जा था, इस पर मुस्लिम का कब्जा नहीं था। लेकिन मुस्लिम अंदरूनी भाग में नमाज़ भी करते रहे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यात्रियों के विवरण को सावधानी से देखने की जरूरत है, वहीं गजट ने इसके सबूतों की पुष्टि की है। हालांकि मालिकाना हक आस्था के आधार पर नहीं तय किया जा सकता।

10:58 AM - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार विवादित भूमि सरकारी है। राम जन्म स्थान पर ASI की रिपोर्ट मान्य है। स्थल पर ईदगाह का मामला उठाना आफ्टर थॉट है जो मुस्लिम पक्ष द्वारा ए एस आई की रिपोर्ट के बाद उठाया गया। 12और16 वीं सदी के बीच यहां मस्जिद थी इसके सबूत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राम का केंद्रीय गुंबद के बीच में हुआ यह मान्यता है।

10:54 AM - सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्मोही अखाड़े की याचिका कानूनी समय सीमा के दायरे में नहीं, न ही वह रखरखाव या राम लला के उपासक।

10:45 AM - राम नगरी चित्रकूट में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त। ड्रोन से की जा रही निगरानी। यूपी बार्डर और एमपी बार्डर पर भारी पुलिस बल तैनात। हर संदिग्ध वाहन को रोककर चेकिंग की जा रही है।

10:40 AM - सुप्रीम कोर्ट ने सर्वसम्मति से शिया वक्फ बोर्ड की अपील की खारिज।

10:35 AM - सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि बाबरी मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई थी।

10:31 AM - अयोध्या मामले में CJI रंजन गोगोई पढ़ रहे हैं फैसला, देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।

10:29 AM सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले अंदर वकीलों की भयानक धक्का-मुक्की

10:27 AM - हरिद्वार में राम मंदिर को लेकर आने वाले फैसले से पूर्व मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दौरा करते जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी और एसएसपी सेंथिल अबुदई।

10:24 AM - सीतापुर एसडीएम सदर अमित भट्ट ने धर्मगुरु से आपसी सौहार्द के साथ कोर्ट फैसले के स्वागत की अपील की। धर्म गुरुओं को लेकर पुलिस फोर्स के साथ अमित भट्ट निकले सड़कों पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की कर रहे अपील।

10:20 AM - लखनऊ स्थित डायल 100 कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

10:15 AM - सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के कुछ देर पहले अयोध्या से कुछ किलोमीटर दूर फैजाबाद शहर में सब्जी व परचून की दुकानों के साथ पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतारें लग गई हैं। बड़ी संख्या में लोग इन दुकानों और पेट्रोल पंपों पर जुटे हुए हैं। सब्जी की दुकानों से भारी मात्रा में सब्जी की खरीदारी की जा रही है। इसी तरह परचून की दुकानों से तमाम  खाद्य सामग्री खरीद कर स्टोर की जा रही है।

10:10 AM गोंडा से अयोध्या जाने वाले मार्ग को सील कर दिया गया है। कटरा के पास बैरिकेडिंग लगा दी गई है।

10:07 AM -मायावती ने किया ट्विट - अयोध्या प्रकरण अर्थात रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मालिकाना हक विवाद के सम्बंध में फैसले पर इंतजार की घड़ी समाप्त हुई जिसपर आज माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जाने वाला है। सभी लोगों से पुनः अपील है कि वे कोर्ट का फैसला स्वीकार करें व इसका सम्मान करें तथा शान्ति  बनाए रखें।

10:03 AM - अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद की स्थिति भी सामान्य है लोग रोजाना की तरह आ जा रहे हैं।

09:58 AM - सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे अयोध्या में सख्त होता जा रहा है सुरक्षा का घेरा

09:55 AM - बाराबंकी में अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर संशय की स्थिति बरकरार। सुबह होते ही सब्जी व अन्य जरूरी सामानों को खरीदने में लोग जुट गए। अयोध्या सीमा के रामसनेहीघाट, टिकैतनगर दरियाबाद में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात। 

09:50 AM - चीफ जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे।

09:48 AM - अयोध्या में हनुमानगढ़ी के सारे रास्ते सील। सिर्फ एक रास्ता खुला है। सघन तलाशी के बाद दे रहे प्रवेश।

09:40 AM  - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन का गंगा आरती समेत सभी कार्यक्रम हुए निरस्त, जिले में धारा 144 लगे होने पर कार्यक्रम किया निरस्त, जिले में आधी रात आई थीं प्रधानमंत्री की पत्नी।

09:30 AM - अयोध्या प्रकरण पर सुबह 10:30 बजे आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर मेरठ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह चौकस है। जनपद को 11 जून और 31 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। जिले के 186 संवेदनशील स्थानों पर सुबह से ही पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है।

09:27 AM - मेरठ में सुबह से प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस पीएसी सीआरपीएफ का पहरा लगा है।  जगह-जगह पुलिस गश्त कर रही है और लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है।

09:25 AM - अयोध्या से श्रद्धालुओं को बाहर भेजने के लिए लखनऊ से मांगी गई 50 बसें। कैसरबाग और चारबाग बस डिपो से दो दर्जन बसें चंद सवारियों को लेकर अयोधया रवाना हुई। अयोध्या प्रशासन ने देर रात शासन से अतिरिक्त बसों की मांग की थी।

09:15 AM - अयोध्या फैसले पर UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा- सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में दिए जाने वाले फैसले के मद्देनजर प्रदेशवासियों से अपील करता हूँ कि कृपया फैसले को हार-जीत से जोड़कर न देखा जाएं।

09:00 AM - अयोध्या में शनिवार की सुबह से सरयू में स्नान और मंदिरों में दर्शन- पूजन का दौर शुरू हो गया है। राम नगरी के प्रमुख मार्गों और गलियों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें