Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ayodhya Case Verdict : Aligarh people says Na tumhari jeet na humari haar

Ayodhya Verdict : अलीगढ़वासी बोले- 'न तुम्हारी जीत न हमारी हार'

राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। ऐसे में अलीगढ़वासियों ने शीर्ष न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। दोनों वर्गों के लोगों ने फैसले...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, अलीगढ़।Sat, 9 Nov 2019 01:05 PM
share Share

राजनीतिक रूप से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। ऐसे में अलीगढ़वासियों ने शीर्ष न्यायालय के फैसले का स्वागत किया। दोनों वर्गों के लोगों ने फैसले का सम्मान करने की बात कहीं।

दोनों समुदाय के लोग फैसले से संतुष्ट नजर आए। यहां पर ना तुम्हारी जीत ना हमारी हार, इस तरह के स्लोगन लिखकर मुस्लिम समाज के लोग भी सोशल मीडिया पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जता रहे हैं। वहीं जनपद में सभी जगह पर लोगों की दिनचर्या में खास अंतर नजर नहीं आया। बाजार भी रोजाना की तरह खुले हालांकि अभी लोगों का आवागन कम था।

एएमयू बिरादरी ने भी किया स्वागत
एएमयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने कहा कि हमारे लिए देश में अमन जरूरी है, जो फैसला कोर्ट का है, उसका सम्मान किया जाएगा। विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों ने भी फैसले पर हर्ष जताया।  अलीगढ़ के शहर मुफ्ती खालिद हमीद ने अपील की फैसले का सम्मान करें और आपस में प्यार कायम रखें। वहीं गिलहराज मंदिर के महंत योगी कौशल नाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी लोगों को सम्मान रखना चाहिए। अलीगढ़ के मेयर मोहम्मद फुरकान ने कोर्ट का समझ-बूझ कर दिया बेहतर फैसला बताया। 

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र एटा सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। ऐतिहासिक फैसला है। पूरा देश आज इसका सम्मान कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें