Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़atiq ashraf murder case truth come out investigation stuck sit waiting mobile data recovery report

अतीक-अशरफ हत्‍याकांड का कब सामने आएगा सच? जांच अटकी, इस रिपोर्ट का इंतजार कर रही एसआईटी 

एसआईटी ने तीनों शूटरों के पास से बरामद मोबाइल का डेटा रिकवरी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही एसआईटी जांच पूरी करेगी।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 28 May 2023 05:51 AM
share Share
Follow Us on

Atiq-Ashraf Murder Case: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की जांच फोरेंसिक रिपोर्ट के इंतजार में अटकी है। एसआईटी ने तीनों शूटरों के पास से बरामद मोबाइल का डेटा रिकवरी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था। लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही एसआईटी जांच पूरी करेगी। इसी के बाद अतीक और अशरफ हत्याकांड में आरोप पत्र दाखिल होगा।

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक और अशरफ को धूमनगंज पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया था। 15 अप्रैल को दोनों भाइयों को लेकर धूमनगंज पुलिस कॉल्विन अस्पताल पहुंची थी, जहां पर पुलिस कस्टडी में उनकी हत्या कर दी गई। दोनों भाइयों को गोली मारने वाले आरोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य मौके पर पकड़े गए थे, लेकिन उनके पास से असलहे के अलावा कोई मोबाइल नहीं मिला था। इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी ने तीनों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की। 

उनकी निशानदेही पर दो मोबाइल बरामद किए थे, जिसमें सिमकार्ड नहीं था। पुलिस को सर्विलांस से भी मदद नहीं मिली। पुलिस ने दोनों मोबाइल का डेटा रिकवरी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद के आईफोन के डेटा रिकवरी से पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारी मिली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें