Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Assembly by-elections: Battleground ready for Swar and Chanbe seats direct fight between SP and Apna Dal

विधानसभा उपचुनावः स्वार और छानबे सीट के लिए रणभूमि तैयार, सपा और अपना दल के बीच सीधी टक्कर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की स्वार और छानबे सीट के लिए उपचुनाव की रणभूमि तैयार हो चुकी है। नामांकन के अंतिम दिन गुरूवार को अपना दल (एस) और सपा ने नामांकन दाखिल कर दिए। दोनों दलों के बीच ही टक्कर है।

Yogesh Yadav वार्ता, लखनऊThu, 20 April 2023 08:54 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की स्वार और छानबे सीट के लिए उपचुनाव की रणभूमि तैयार हो चुकी है। नामांकन के अंतिम दिन गुरूवार को  सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी अपना दल (एस) और समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों के बीच ही सीधी टक्कर है। रामपुर की स्वार सीट आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के अयोग्य घोषित होने से खाली हुई है। मिर्जापुर की छानबे सीट विधायक राहुल कोल के निधन से रिक्त हुई है। 

रामपुर की स्वार सीट से अपना दल (एस) प्रत्याशी शफीक अहमद ने नामांकन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल मौजूद थे वहीं जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ग्राम प्रधान अनुराधा चौहान ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।  

स्वार सीट कभी सपा का गढ़ मानी जाती थी। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला इस सीट से दो बार जीत चुके हैं, लेकिन दोनों बार कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। पिछली बार भी अपना दल ने ही यहां से प्रत्याशी उतारा था। 

मिर्जापुर की छानबे (सुरक्षित) सीट पर अपना दल की प्रत्याशी रिंकी कोल ने केंद्रीय मंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल 'नंदी', भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा, रमा शंकर सिंह पटेल, निषाद पार्टी के विधायक विनोद बिंद और एमएलसी विनीत सिंह भी मौजूद थे।

इस सीट के लिए सपा ने पार्टी के पूर्व सांसद और विधायक भाई लाल कोल की बेटी कीर्ति कोल को उतारा है। उन्होने आज अपना नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि यह सीट भाजपा विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी और इस सीट पर भाजपा ने उनकी पत्नी रिंकी को उतारा है।

रिटर्निंग ऑफिसर भरत लाल ने बताया कि अंतिम दिन कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार समेत पांच उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें