Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़another story like seema sachin iqra mulayam still on love across the border despite separation

सीमा-सचिन जैसी एक और दास्‍तां, जुदा होकर भी सरहद पार मोहब्बत पर कायम इकरा-मुलायम

इकरा-मुलायम की कहानी यूं तो पिछले साल की है पर चर्चा में इस साल जनवरी में तब आई जब दोनों पकड़े गए। सीमा हैदर और सचिन पबजी तो इकरा और मुलायम ऑनलाइन लूडो खेलते हुए एक दूजे को दिल दे बैठे थे।

Ajay Singh राजेंद्र सिंह डॉ. राजेश यादव, प्रयागराजSat, 22 July 2023 06:11 AM
share Share
Follow Us on

Mulayam Yadav and Iqra: कहते हैं न कि वो इश्क ही क्या जो बाधाओं से बेजार हो जाए। नोएडा के सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की प्रेम कहानी का क्या अंजाम होगा, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता पर इसी तरह मोहब्बत की डोर में बंधे इकरा और मुलायम जबरिया अलग किए जाने पर भी एक दूसरे से मिलने को बेकरार हैं। सरहद पार भेज दी गई इकरा अपने प्रेमी मुलायम के वियोग में सिसकियां भर रही है तो दुश्मन देश की युवती से दिल लगाने में जेल काटने के बाद मुलायम ने लोगों से मिलना-जुलना छोड़ दिया है। वह बेंगलुरु की नौकरी छोड़कर अपने घर प्रयागराज आ गया है।

इकरा-मुलायम की कहानी यूं तो पिछले साल की है पर चर्चा में इस साल जनवरी में तब आई जब दोनों पकड़े गए। सीमा हैदर और सचिन पबजी तो इकरा और मुलायम ऑनलाइन लूडो खेलते हुए एक दूजे को दिल दे बैठे थे। प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र का मुलायम बेंगलुरु में अपने बड़े भाई के साथ रहकर एक कंपनी में नौकरी करता था। उसकी ड्यूटी रिसेप्शन पर थी। खाली समय में वह ऑनलाइन लूडो खेलता था। इसी दौरान पाकिस्तान की इकरा जिवानी से उसकी दोस्ती हो गई। 22 सितंबर 2022 को इकरा सारे बंधनों को तोड़कर काठमांडू (नेपाल) होते हुए बेंगलुरु पहुंच गई। राधा यादव के नाम से आधार कार्ड बनवाकर मुलायम ने चंद्रगृह मंदिर में उससे शादी कर ली। इस बीच इकरा के गर्भ में मुलायम की प्रेम निशानी पलने लगी। हालांकि कुछ दिक्कत हुई तो डॉक्टर की सलाह पर तीन महीने में ही बच्चे का अबॉर्शन कराना पड़ा। 

इकरा पाकिस्तान के हैदराबाद के शाही बाजार की रहने वाली थी। पाकिस्तान फोन करने के दौरान दोनों पुलिस की नजर में आ गए। इसी साल 22 जनवरी को पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। एक महीने की पूछताछ के बाद पुलिस ने इकरा को पाकिस्तान से आए उसके अब्बू सुहैल जिवानी को सौंप दिया। मुलायम धोखाधड़ी, कूटरचना, जालसाजी की धाराओं में जेल भेज दिया गया।

तीन महीने जेल की सजा काटने के बाद वह बेंगलुरु से अपने गांव आ गया है। लेकिन दोनों एक दूसरे को भुला नहीं सके। मुलायम ने लोगों से मिलना जुलना छोड़ दिया है तो उधर इकरा किसी न किसी माध्यम से उसे संदेश भिजवा रही है कि उसका प्यार सच्चा है और वह एक न एक दिन उससे जरूर मिलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें