अमरोहा में सड़क हादसा, हाईवे पर खड़े कंटेनर में पीछे से घुसी टूरिस्ट बस; चार लोग घायल
अमरोहा में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दिल्ली से पीलीभीत जा रही टूरिस्ट बस हाईवे किनारे खराब खड़े कंटेनर से टकरा गई।
अमरोहा में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दिल्ली से पीलीभीत जा रही टूरिस्ट बस हाईवे किनारे खराब खड़े कंटेनर से टकरा गई। बस चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोया के सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
अमरोहा में चौधरपुर फ्लाईओवर के पास सड़क हादसा शनिवार सुबह चार हुआ। दिल्ली की ओर से आ रही एक बस टूरिस्ट को लेकर पीलीभीत जा रही थी। यहां से गुजरते समय नींद की झपकी आने से बस चालक ने स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया। बेकाबू हुई बस हाईवे किनारे खड़े खराब कंटेनर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज धमाका होने से बस में मौजूद टूरिस्ट के बीच चीख पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने नेपाल निवासी घायल चालक विक्रम व परिचालक रौशन लाल, पीलीभीत निवासी सुनीता मलिक व उधम सिंह नगर निवासी राज सिंह को एंबुलेंस से जोया सीएचसी में भर्ती कराया। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर बस में मौजूद टूरिस्ट को दूसरे सवारी वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना कराया। एसओ सुनील मलिक ने बताया कि मामले में इत्तेफाकिया हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, घायलों को प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है।