मुख्तार अंसारी के घर जाएंगे अखिलेश यादव, श्रद्धांजलि देने कब्र पर भी जा सकते हैं सपा प्रमुख
सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित घर 'फाटक' जाएंगे। अखिलेश यादव इस दौरान मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर पुष्प भी चढ़ा सकते हैं। सपा ने दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित घर 'फाटक' जाएंगे। अखिलेश यादव इस दौरान मुख्तार अंसारी की कब्र पर जाकर पुष्प भी चढ़ा सकते हैं। अखिलेश यादव गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर सांत्वना देने के साथ ही उनके आरोपों को लेकर चर्चा भी कर सकते हैं। इससे पहले भी फोन पर अखिलेश ने अफजाल औऱ परिवार के लोगों से बात की थी। सपा कार्यालय से अखिलेश यादव का कार्यक्रम जारी होने के बाद गाजीपुर में पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सपा ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और मौजूद सांसद अफजाल अंसारी को ही टिकट दिया है। अखिलेश ने मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सरकार पर निशाना साधा था। सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच की मांग भी की थी। इससे पहले यादव परिवार के धर्मेंद्र यादव भी मुख्तार के घर औऱ उसकी कब्र पर गए थे।
मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को बांदा जेल में हार्ट अटैक के बाद मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया गया था। मुख्तार के परिजनों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। मुख्तार अंसारी ने खुद मरने से पहले कोर्ट में अपनी जान को लेकर गुहार लगाई थी। मरने से कुछ देर पहले ही बेटे और बहू से बातचीत में भी मुख्तार अंसारी ने जहर देने की बात कही थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
सपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार रविवार की सुबह 11 अखिलेश यादव लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से प्राइवेट विमान से वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से हेलीकॉप्टर से गाजीपुर स्थित मुख्तार अंसारी के घर पहुंचेंगे। सपा प्रमुख के गाजीपुर आने से एक बार फिर परिवार के आरोपों को बल मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि चुनावी माहौल में आ रहे सपा प्रमुख के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की भीड़ भी आ सकती है। ऐसे में प्र्शासन और पुलिस की चुनौती बढ़ जाएगी। मुख्तार के जनाजे और सुपुर्दे खाक के दौरान उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर गाजीपुर की डीएम और अफजाल अंसारी के बीच नोकझोंक भी हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।