Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh yadav commented over misbehavior with people offering namaz in delhi

प्रार्थनाओं पर प्रहार अच्छा नहीं, नमाज पढ़ते लोगों के साथ दुर्व्‍यवहार पर भड़के अखिलेश 

अखिलेश यादव ने दिल्‍ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों के साथ सब इंस्‍पेक्‍टर के दुर्व्‍यवहार पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने कहा कि प्रार्थनाओं पर प्रहार अच्‍छा नहीं है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान  , लखनऊSat, 9 March 2024 12:34 PM
share Share
Follow Us on

Akhilesh Yadav tweet: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्‍ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे कुछ लोगों के साथ एक सब इंस्‍पेक्‍टर के दुर्व्‍यवहार पर प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने कहा कि प्रार्थनाओं पर प्रहार अच्‍छा नहीं है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर उन्‍होंने यह प्रतिक्रिया दी है। 

बता दें कि दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्‍पेक्‍टर द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ते कुछ लोगों को पैर से मारने का एक वीडियो शुक्रवार को सामने आया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद बचाव की मुद्रा में आई दिल्‍ली पुलिस ने सब इंस्‍पेक्‍टर को तत्‍काल निलंबित कर जांच बिठा दी थी। वीडियो दिल्‍ली के इंद्रलोक इलाके का था। बताया जा रहा है कि जुमा की नमाज के दौरान मस्जिद में जगह नहीं बची तो कुछ लोग बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने लगे। इन लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी।

इसी दौरान एक सब इंस्‍पेक्‍टर ने कुछ लोगों को पैर से मारकर वहां से हटने को कहा। सब इंस्‍पेकटर के इस कृत्‍य की तत्‍काल तीखी प्रतिक्रिया हुई। स्‍थानीय लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई। बड़ी संख्‍या में लोग वहां इक्‍ट्ठा हो गए। इसी दौरान दिल्‍ली पुलिस ने सब इंस्‍पेक्‍टर के खिलाफ ऐक्‍शन लेते हुए उसे सस्‍पेंड कर दिया और विभागीय जांच बिठा दी। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर लौटा दिया। 

उधर, इस प्रक्ररण की चौतरफा आलोचना हो रही। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है। लोग दिल्‍ली पुलिस के सब इंस्‍पेक्‍टर के कृत्‍य को गलत बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्‍या सड़क पर नमाज पढ़ना ठीक है। इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की यह प्रतिक्रिया उनके एक्‍स अकाउंट के जरिए सामने आई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें