Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Agniveer recruitment rally will be held in Amethi in December know the date and other details

UP Agniveer Recruitment Date: अमेठी में दिसंबर में होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली, जानें तारीख और अन्य डीटेल

यूपी के अमेठी में दिसंबर में अग्निवीरों की भर्ती रैली होगी। 19 दिसंबर से 29 दिसंबर तक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में 13 जनपदों के नौ हजार से अधिक युवा शामिल होंगे। इसकी तैयारी शुरू हुईं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, अमेठीSun, 29 Oct 2023 06:36 AM
share Share
Follow Us on

यूपी में अमेठी जिले के डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में दिसंबर महीने में अग्निवीरों की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती रैली में 13 जनपदों के नौ हजार से अधिक युवा हिस्सा लेंगे। भर्ती रैली के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है। सेना में अग्निवीर व्यवस्था लागू होने के बाद अमेठी में पहली बार भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस बार अंबेडकर स्टेडियम में रैली का आयोजन किया गया है। दिसंबर महीने में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए मौका मिलेगा। 

अमेठी में होने वाली इस भर्ती रैली में अमेठी के साथ ही जनपद सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, प्रयागराज, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती रैली का आयोजन 19 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के मध्य किया जाएगा। स्टेडियम में रैली के आयोजन को लेकर खेल मंत्रालय से अनुमति की आवश्यकता थी। जिलाधिकारी द्वारा शासन को पत्राचार किया गया था। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की पहल पर शासन द्वारा अनुमति मिल गई है। एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्टेडियम में भर्ती रैली के आयोजन के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल गया है।

अग्निवीर भर्ती के बारे में जानकारी देते हुए एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि स्टेडियम में भर्ती रैली के आयोजन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया है। भर्ती रैली को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। किसी भी जनपद में होने वाली सेना भर्ती रैली में आने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए समय से सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगीं। अभ्यर्थियों के लिए भर्ती स्थलों में रहने-खाने, शेल्टर आदि के साथ ही बिजली, पानी, सफाई एवं शौचालय की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए शहरों में काम जल्द शुरू किया जाना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें