Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़after murder of atiq ashraf ruckus in is 227 increased life of lawyer Khan Saulat Hanif is in danger

अतीक अहमद के ही गुर्गों से डर गया अतीक का वकील, जेल में बंद खान सौलत हनीफ ने मांगी पुलिस से सुरक्षा

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित और अतीक के राजदार रहे वकील खान सौलत हनीफ को अब अतीक-अशरफ गैंग मेंबरों से ही जान का खतरा है। सौलत हनीफ के घरवालों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 15 Dec 2023 11:04 AM
share Share

Atiq Gang: माफिया अतीक और अशरफ की मौत के बाद अब आईएस-227 अतीक गैंग रार छिड़ी है। गैंग के दो फोड़ होने के तो कई मामले सामने आए लेकिन अब नई कहानी, नई साजिश सामने आ रही है। उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित अतीक के वकील खान सौलत हनीफ को अब अतीक-अशरफ गैंग मेंबरों से ही जान का खतरा है। सौलत हनीफ के घरवालों ने पुलिस से संपर्क कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

उनका कहना है कि अतीक सिंडीकेट से सौलत को जान खतरा है। साथ ही अतीक विरोधी भी सौलत को निशाने पर लिए हैं। इससे साफ है कि अतीक की मौत के बाद गैंग में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। नैनी सेंट्रल जेल में बंद सौलत को अतीक गैंग के मेंबरों से खतरा मतलब उसे अतीक के बेटों और करीबियों से भी खतरा है। 

अब सवाल यह उठता है कि सौलत हनीफ अतीक, अशरफ या फिर गैंग मेंबरों के ऐसे कौन से राज जानता है जिसके खुल जाने से गैंग की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। वैसे ही पुलिस की जांच में साफ हुआ था कि अतीक की वसूली की लाखों की रकम सौलत के मार्फत ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन तक पहुंचती रही है। सौलत हनीफ बीसों साल तक माफिया अतीक से जुड़ा रहा। पूरे गैंग की एक एक गतिविधियों की उसे जानकारी है। पुलिस अतीक के विदेशी कनेक्शन तक को खंगाल लाई।

सौलत हनीफ के सरकारी गवाह बनने की चर्चा भी आम हुई थी। अब अतीक गैंग मेंबरों से ही सौलत हनीफ की जान खतरा बड़े राज दफन होने की तरफ इशारा है। फिलहाल पुलिस अधिकारी सौलत हनीफ के परिवार की इस दरख्वास्त पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यह कहानी गैंग में कई फाड़ की तरफ इशारा है। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि यह नई कहानी है। इसके जरिए सौलत रहम चाहता है।

अतीक के साथ मिली उम्रकैद की सजा
उमेश पाल अपहरण कांड में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद के साथ खान सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले में दोषी पाए जाने पर अतीक अहमद, खान सौलत हनीफ और दिनेश पासी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 364-ए और 120-बी के तहत अतीक समेत तीनों को सश्रम आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड की सजा हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें