Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accounting of atiq s unaccounted property is still going on house name mannat attached in greater noida

अतीक की बेहिसाब प्रॉपर्टी का अब तक जारी है हिसाब-किताब, ग्रेटर नोएडा में 'मन्‍नत' अटैच 

अतीक अहमद और उसके गैंग आईएस-227 के सदस्यों की करोड़ों की अवैध संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। अब अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित ए-107 मकान गैंगस्टर एक्ट के तहत अटैच कर लिया गया है।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 3 Feb 2024 06:00 AM
share Share

Mafia Atiq Ahmed's property: माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग आईएस-227 के सदस्यों के पास बेहिसाब प्रॉपर्टी थी। इतनी कि हिसाब-किताब माफिया की मौत के नौ महीन बाद भी जारी है। करोड़ों की अवैध संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। लंबी जद्दोजहद के बाद अब अतीक अहमद का ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित ए-107 मकान गैंगस्टर एक्ट के तहत अटैच कर लिया गया है। माफिया अतीक की अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों में इसे शुमार किया गया है। प्रयागराज कमिश्नरेट में कई घंटे की जद्दोजहद और दस्तावेजों की जांच और सुनवाई के बाद अतीक अहमद के मन्नत नामक इस घर को अटैच करने का आर्डर पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने दिया। ग्रेटर नोएडा में स्थित तीन मंजिला इस मकान की बाजारी कीमत पांच करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। अब प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही नोएडा पुलिस के साथ डुगडुगी बजाकर मकान कुर्क करने की कार्रवाई पूरी करेगी।

ग्रेटर नोएडा के पॉश इलाके में स्थित अतीक अहमद के इस मकान को अटैच किए जाने की कार्रवाई काफी जांच के बाद पूरी हुई। प्रयागराज पुलिस कई बार नोएडा जाकर जांच पूरी कर दस्तावेज खंगालती रही। इसके बाद ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई। व्रिक्रेता, गवाहों से दस्तावेज, बैंक खातों की डिटेल ली गई। यह मकान अतीक अहमद के नाम है। मकान खरीदने के लिए किन-किन खातों से रुपये ट्रांसफर हुए। कई ऐसे एकाउंट सामने आए जिनसे रुपये ट्रांसफर हुए। माफिया की अवैध रूप से अर्जित कमाई से भी यह मामला जुड़ा। इसके बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर दूसरे पक्ष से पक्ष जाना। सफाई और सुनवाई के बाद अंत में नोएडा का अतीक का मन्नत नाम यह मकान अटैच करने का आर्डर हो गया।

हत्याकांड के बाद कुछ देर को गए थे असद और गुलाम
बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम कानपुर से होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। पुलिस की जांच से साफ हुआ कि असद और गुलाम कुछ मिनट के लिए अतीक के मन्नत नाम के इस मकान में पहुंचे थे। पुलिस मान रही है कि यहां पहले से कैश छिपाया गया था जिसे लेने के लिए दोनों घर के अंदर गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें