Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident during Moharram procession Lakhimpur Kheri Tazia collided with high tension power line 13 Taziadars burnt five referred

यूपी में मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसा: बिजली की हाई टेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 13 ताजियेदार झुलसे, पांच रेफर

यूपी के लखीमपुर खीरी में मोहर्रम जुलूस के दौरान गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीननगर में  जुलूस निकल रहे लोगों का 50 फीट का ताजिया हाई टेंशन लाइन से टकरा गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीThu, 18 July 2024 12:01 PM
share Share

यूपी के लखीमपुर खीरी में मोहर्रम जुलूस के दौरान गुरुवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीननगर में  जुलूस निकल रहे लोगों का 50 फीट का ताजिया बिजली की हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इसके बाद ताजिया में आग लग गई और उसको उठाकर चल रहे 13 ताजियेदार झुलस गए। इन सभी को प्रशासन ने मोहम्मदी सीएससी भेजा है। वहां से पांच लोगों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है मोहम्मदी इलाके में मोहर्रम को लेकर बड़ा मेला लगता है। यहां के अमीर नगर में कई गांव के ताजिए एक साथ जुलूस के रूप में निकल जाते हैं। गुरुवार की दोपहर अमीननगर क्षेत्र के गरदहा गांव में ताजिया जुलूस निकाला जा रहा था।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, 50 फीट का बड़ा ताजिया अचानक हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। इसके बाद ताजिये में आग लग गई और उसको उठाकर चल रहे ताजियादार करंट की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। लोगों ने झुलसे ताजियेदारों  को मिट्टी में दबाकर इलाज करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस ने एंबुलेंस और निजी वाहनों से 13 ताजियेदारो को मोहम्मदी सीएससी भेजा, जहां डॉक्टरों ने पांच को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है।

उधर इस घटना के बाद ताजियेदारो में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि मेला व जुलूस की सूचना के बाद भी बिजली विभाग ने ना तो लाइन हटाई और ना ही बिजली ही काटी। इस वजह से यह हादसा हुआ है। सूचना पर एसडीएम मोहम्मदी अवनीश कुमार, सीओ अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं। अभी जिला मुख्यालय से कोई अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख