अभी तुम्हारा हल्का बदला है, अगली बार जिला बदलवाऊंगा, सिपाही को हड़काते इंस्पेक्टर का ऑडियो वायरल
पुलिस विभाग अक्सर अपने ही मातहतों के रवैये को लेकर सवालों के घेरे में खड़ा हो जाता है। ऐसा ही एक मामला बरेली से आया है। यहां इंस्पेक्टर सिपाही को हड़काते नजर आ रहे हैं। इसका ऑडियो वायरल हो गया है।
बरेली जिले के बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार का एक सिपाही से अभद्रता करने का ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वह सिपाही से अभद्रता करके उसे हड़का रहे हैं। इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने जांच शुरू कर सिपाही के बयान दर्ज किए हैं।
ऑडियो में इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार किसी दूसरे व्यक्ति के फोन से गुलफाम नाम के सिपाही को हड़का रहे हैं। बातचीत के दौरान ही उन्होंने सिपाही से कहा कि अभी तुम्हारा हल्का बदला है। अगली बार तुम्हारा जिला बदलवाऊंगा। एक ही रिपोर्ट में सही कराने और दूसरे जिले में ड्यूटी पर भिजवाने की भी धमकी दी।
एक मिनट 14 सेकंड के इस ऑडियो को सिपाही ने एसएसपी को सौंपकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं इंस्पेक्टर का कहना है कि सिपाही गुलफाम पहले हल्का नंबर तीन में था। शिकायतें मिलने पर उसे एक नंबर हल्का में कर दिया गया। जब चेकिंग की गई तो वह अपने पुराने हल्के में मिला। इसको लेकर ही नाराजगी जताई थी। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सिपाही के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।