Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A big attempt to recruit in the army with fake documents 94 youths of Agra Hathras Firozabad were caught during the Agniveer race

फर्जी दस्तावेजों से सेना में भर्ती की बड़ी कोशिश, अग्निवीर दौड़ के दौरान आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद के 94 युवा पकड़े गए

आगरा में चल रही सेना की अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने की बड़ी कोशिश का खुलासा हुआ है। दो दिन पहले 94 युवक कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके दौड़ के लिए पहुंचे थे।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, आगराWed, 28 Sep 2022 08:08 PM
share Share

आगरा में चल रही सेना की अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाने की बड़ी कोशिश का खुलासा हुआ है। दो दिन पहले हुई भर्ती में 94 युवक कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज तैयार करके दौड़ के लिए पहुंचे थे। कागजों की जांच के दौरान सभी पकड़ में आ गए। पकड़े गए सभी अभ्यर्थी आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद जनपद के हैं।

 सेना भर्ती कार्यालय आगरा के निदेशक कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि आगरा में 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक 12 जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली हो रही है। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही भर्ती प्रक्रिया में 26 और 27 सितंबर को जांच के दौरान 94 उम्मीदवारों को कथित तौर पर नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर भर्ती में शामिल होने पर पकड़ा गया।

पकड़े गए सभी अभ्यर्थी आगरा, हाथरस और फिरोजाबाद जिलों के थे। 94 मामलों में से 38 में उम्मीदवार द्वारा अपने आधार में किये गए कई संशोधन शामिल थे। उम्मीदवारों ने अपनी जन्मतिथि को पांच से छह साल तक बदल दिया था और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बार अपने निवास प्रमाण पत्र भी बदले थे।

कई अभ्यर्थी दोहरी मैट्रिक करने के कारण भी पकड़े गए। उन्होंने मैट्रिक की मार्कशीट और जन्मतिथि के साथ छेड़छाड़ की थी। सभी 94 उम्मीदवारों ने स्वेच्छा से अपने फर्जीवाड़े को स्वीकार किया है और लिखित रूप में माफी मांगी। कर्नल सुदेश ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में कड़ी सतर्कता और पारदर्शिता के चलते मामले पकड़े जा रहे हैं।

उन्होंने आगामी दिनों में भर्ती में शामिल होने आ रहे युवाओं को सलाह दी है कि वह ऐसे सभी कपटपूर्ण प्रयासों से बचें और दलालों से प्रभावित न हों। इस सलाह के बाद भी कोई युवक फर्जी कागजों के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें