Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़6 thousand dead husbands are taking free ration wives are getting widow pension big scam in sitapur district of UP

फ्री राशन ले रहे 6 हजार मृतक पति, पत्नियां विधवा पेंशन, यूपी के इस जिले में बड़ा गड़बड़झाला

यूपी के सीतापुर जिले में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। आयकर दाता परिवार और मृतकों के नाम के साथ पांच एकड़ या दो हेक्टेयर जमीन के मालिक भी मुफ्त राशन उठा रहे हैं।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, सीतापुरSun, 28 July 2024 05:46 AM
share Share

सीतापु जिले में आयकर दाता परिवार और मृतकों के नाम के साथ पांच एकड़ या दो हेक्टेयर जमीन के मालिक भी मुफ्त राशन उठा रहे हैं। खाद्य आयुक्त के पत्र के बाद डीएम ने इस मामले में जांच बैठा दी है। तहसीलवार एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। खाद्य आयुक्त के पत्र में कहा गया है कि 5333 ऐसे लोग मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं जिनके परिवार में कोई न कोई सदस्य आयकर जमा कर रहा है। इसी तरह 6189 विधवाएं पेंशन भी ले रहीं और अपने मृतक पति के नाम राशन उठा रही हैं, यही हाल काश्तकारों का है। जिनके पास दो हेक्टेयर से अधिक जमीन है वह भी राशन ले रहे हैं। ऐसे 22 हजार से अधिक काश्तकार हैं। हालांकि इस मामले की अभी जांच की जा  रही है।

जांच के लिए डीएम ने आपूर्ति विभाग को पत्र जारी किया है। आपूर्ति विभाग की ओर से सभी एसडीएम और राजस्व अमले को इस मामले के सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पत्र में कहा गया है कि डीएसओ/पूर्ति निरीक्षक लॉगिन पर रूपलब्ध उचित दर दुकानवार सम्भावित अपात्र लाभार्थियों/मृत लाभार्थियों की सूची का सत्यापन कराकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाए। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग के 10 जुलाई को जारी पत्र के संज्ञान में मामला प्रकाश में आया है।

उधर, इस मामले की पकड़ विभिन्न माध्यमों के जरिए हुई है। काश्तकारों की पकड़ अनाज बिक्री के लिए किए गए आनलाइन पंजीकरण के ब्योरे से भेद खुला है। वहीं कुछ बैंकों से भी जानकारी जुटाई गई है। मिश्रिख, महोली तहसील अधिक प्रभावित है। जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव का कहना है कि अभी विभिन्न स्तरों पर आरोपों की जांच की जा रही है। 31 जुलाई तक जांच पूरी हो जाएगी और अपात्र स्वत: की सूची से हट जाएंगे।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें