Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 lakh 50 Thousand rupees came out of the pocket of a beggar injured in a road accident in Gorakhpur

सड़क हादसे में घायल हुए भिखारी की जेब से निकले 3.5 लाख रुपये, देखकर दंग रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सड़क हादसे में घायल हुए एक भिखारी की जेब से 3.5 लाख रुपये से ज्यादा बरामद हुआ है। पुलिस ने जब भिखारी से उसकी आईडी मांगी तो उसकी जेब से नोटों के बंडल निकले लगे।

Atul Gupta संवाददाता, गोरखपुरSat, 17 Dec 2022 10:41 PM
share Share


उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सड़क हादसे में घायल हुए भिखारी की जेब से 500-500 की गड्डी निकली जिसे देश पुलिसवाले भी दंग रह गए। मामला शनिवार का है। जानकारी के मुताबिक गोरखपुर शहर के भटकल बाजार इलाके में एक बाइक सवार ने एक भिखारी को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए भिखारी को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जब भिखारी से उसका पहचान पत्र मांगा तो उसकी जेब से कैश निकल आया। 

बताया जा रहा है कि पिपराइच थाना इलाके के समदार खुर्द में रहने वाली शऱीफ बऊंक मूक बधिर है जो अपने भतीजे इनायत के साथ रहता है। लोगों के मुताबिक शरीफ भटकल बाजार बस स्टैंड पर भीख मांगता था। शनिवार को एक बाइक की चपेट में आने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी और मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बाइक सवार युवकों को हिरासत में ले लिया और घायल भिखारी को अपनी गाड़ी में बिठाकर भटकल अस्पताल ले जाने लगी। 

इस दौरान पुलिस ने उससे उसकी आईडी मांगी तो उसकी जेब से आईडी की जगह कैश निकला। पहले एक गड्डी, फिर दो गड्डी और फिर तीन गड्डी नोट देख पुलिसवाले भी हैरान रह गए। पुलिस ने सारा कैश थाने में जमा कर दिया है। शरीफ ने ये पैसा किसी और को ना देने को कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें