Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़29 companies of the country and abroad showed interest for the UP International Film City project

सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी इंटरनेशनल फिल्म सिटी के लिए देश-विदेश की 29 कंपनियों में मची होड़

लखनऊ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए देश-विदेश की 29 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। 16 दिसंबर तक बिड़ दाखिल होंगी।

Atul Gupta संवाददाता, लखनऊMon, 7 Nov 2022 10:08 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना के लिए देश विदेश की 29 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। 

औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को फिल्म सिटी परियोजना के लिए प्री-बिड बैठक हुई। इसमें विभिन्न कंपनियों ने परियोजना के बाबत कुछ जिज्ञासाएं जाहिर की और सुझाव दिए। इन सभी को 9 नवंबर की शाम तक अपने सुझाव लिखित तौर पर देने हैं। यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने बताया कि निवेशकों के सुझाव का अध्ययन किया जाएगा और जरूरी हुआ तो उसे शामिल किया जाएगा। निवेशक कंपनियां 16 दिसंबर तक बिड दाखिल कर सकती हैं। 21 दिसंबर को टेक्निकल बिड खुलेगी। इसके बाद वित्तीय बिड खोली जाएगी। इसी में तय हो जाएगा कि कौन कंपनी इस परियोजना का विकास करेगी।

इन कंपनियों ने की शिरकत 

इस बैठक में पीवीआर, यूनिवर्सल, फाक्स, आइडा मैनेजमेंट, श्रीहंस डवलपर, इंवेटम टेक्नालॉजी, बालाजी, ओरिएंट स्ट्रक्चर,गैंट राकेट मीडिया, व्हिसलिंग वुड इंटरनेशनल, बीडीपी, जेटवर्क मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस,पॉपुलस, ग्रीन रिच इस्टेट, ओमेक्स, गोदरेज, आयरन स्टोर, केईसी इंटरनेशनल, अर्नस्ट  एंड यंग, सिसटुला टूलिप, शियरवाटर, एमथ्रीएम, एआर के विजन, नेनो सेंट्रिक, नाट मेंनेशन, एल एंड टी, गोल्डेन बर्ड , इममैजिककानिफ्रा, आरएमजेड क्रॉप व स्काइ लाइन कंपनियों ने हिस्सा लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें