Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़170 youths involved in protest not to take part in Agneepath recruitment UP police sent list to Army recruitment office

‘अग्निपथ’ पर नहीं दौड़ पाएंगे 170 उत्पाती युवक, पुलिस ने उग्र विरोध में नामजद की सूची भर्ती कार्यालय भेजी

‘अग्निपथ’ की घोषणा के दौरान वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य कई जनपदों में गत जून में हुए उग्र प्रदर्शन में नामजद 170 युवक सेना भर्ती रैली में नहीं शामिल हो पाएंगे। 12 जिलों की पुलिस ने सूची बनाई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, वाराणसीSat, 5 Nov 2022 06:17 AM
share Share
Follow Us on

‘अग्निपथ’ की घोषणा के दौरान वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य कई जनपदों में गत जून में हुए उग्र प्रदर्शन में नामजद 170 युवक सेना भर्ती रैली में नहीं शामिल हो पाएंगे। बनारस समेत 12 जिलों की पुलिस ने उन युवकों की काली सूची तैयार की है। उसे सेना भर्ती कार्यालय को सौंप दिया गया है। 16 नवंबर से बनारस सेना भर्ती कार्यालय में शुरू होने वाली रैली में वे युवक पहुंचेंगे भी तो उन्हें लौटा दिया जाएगा। 

अग्निपथ’ के विरोध में जून में हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान वाराणसी के सिगरा, जैतपुरा और कैंट थाने में दर्जनों के खिलाफ नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया था। वाराणसी देहात क्षेत्र के चौबेपुर में भी केस दर्ज हुए थे। ऐसे युवाओं को अग्निपथ योजना में काली सूची में रखा गया है। पुलिस ने उपद्रवी युवकों के नाम, पता के साथ पूरी रिपोर्ट तैयार की है। 16 नवंबर से वाराणसी समेत कुल 12 जिलों के युवाओं को रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा।

भर्ती रैली के समय अवांछनीय हरकत पड़ेगी भारी
भर्ती रैली के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने, योजना के प्रति युवाओं को बहकाने, अफवाह फैलाने पर कड़ी निगरानी होगी। जिले की एलआईयू के अलावा सेना की एजेंसियां ऐसे तत्वों पर निगरानी में सक्रिय हैं।

युवाओं के टेस्ट में जांचेंगे ड्रग्स
युवाओं की शारीरिक परीक्षा के पहले उनका टेस्ट लिया जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि कहीं वे शारीरिक परीक्षा पास करने के लिए कोई नशा या ड्रग्स तो नहीं लिये हैं। ड्रग्स लेने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें