आंबेडकर के गाने बजाने को लेकर बवाल, उपद्रवियों ने बारात पर किया पथराव, 2 दारोगा लाइन हाजिर
रामपुर में आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर बारात में हुए हमले के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने 2 दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। इस वारदात में उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।

यूपी के रामपुर में आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बजाने पर बारात में हुए हमले के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने हलका दारोगा मचल सिंह और अमरपाल को लाइन हाजिर कर दिया है। इस वारदात में उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। इस बाबत सोमवार शाम एसपी शाहबाद कोतवाली पहुंचे और पूरे घटना के बारे में पूछताछ की। वहीं प्रधान समेत 8 आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
शनिवार रात भुड़ासी गांव में दलित समाज के धर्मवीर की बेटी खुशबू की बारात आई थी। आरोप है कि बारात चढ़त के दौरान आंबेडकर और जाटव समाज के गाने बज रहे थे। इस पर आपत्ति जताते हुए लोधी बिरादरी के लोगों ने बारात पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने पथराव किया, फिर असलहे लेकर बारातियों को दौड़ दिया। इसके बाद पंडाल में पहुंचकर उपद्रव करते हुए खाना फेंककर बर्बाद कर दिया।
पीड़ित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर भी संरक्षण देने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की ओर से ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। कोतवाली पहुंचने के बाद एसपी ने इस तरह की घटनाओं वाले रुस्तमपुर गांव और भुड़ासी गांव के अपराध रजिस्टर भी चेक किए। कोतवाल पंकत पंत ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
आरोपी पक्ष ने जारी किया तोड़फोड़ का वीडियो
आरोपी पक्ष ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबिश के दौरान उनके घर में तोड़फोड़ की। टूटा सामान दिखाया है। कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि भुड़ासी गांव में बारात पर हुए हमले के तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बाकी आरोपियों को भी जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। दो हलका दारोगाओं को लापरवाही में लाइन हाजिर कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच सीओ को सौंपी है।