Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Stones pelted on Vande Bharat Express train going from Lucknow to Patna, glass broken

लखनऊ से पटना जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, शीशे तोड़े

लखनऊ से पटना जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर वाराणसी में पथराव हो गया। सेमी हाईस्पीड ट्रेन के शीशे टूट गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 08:42 AM
share Share

राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से पटना जा रही डाउन वंदेभारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-22346) पर बुधवार रात अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे सेमी हाईस्पीड ट्रेन के शीशे टूट गए। संयोग ही रहा कोई यात्री घायल नहीं हुआ। घटना कैंट और काशी स्टेशनों के बीच हुई।

कैंट स्थित रेलवे सुरक्षा बल कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ है। इसपर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट हो गईं। कोई कार्रवाई होती, इससे पहले ट्रेन काशी स्टेशन से आगे निकल चुकी थीl रात का समय होने से घटनास्थल भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया। सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे रूट के आगे के जीआरपी और आरपीएफ थानों को अलर्ट कर दिया गया है।

दरअसल, लखनऊ से पटना जाने वाली वंदेभारत इस रूट पर सप्ताह में छह दिन चलती है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की अधिकतम गति (एमपीएस) 130 किलोमीटर प्रति घंटा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें