Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Stones pelted on Vande Bharat Express going from Varanasi to Delhi in Kanpur

वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का टूटा शीशा, यात्रियों में हड़कंप

  • वाराणसी से दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर बुधवार की शाम कानपुर में पथराव हुआ। जिससे एक कोच का शीशा टूट गया। पत्थरबाजी से कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ पनकी में अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 07:42 PM
share Share

वंदेभारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई है। बुधवार को वाराणसी से दिल्ली जा रही 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस के एसी चेयरकार कोच में कानपुर के पनकी स्टेशन के पास पथराव हुआ। इससे कोच का एक शीशा टूट गया। पत्थरबाजी से कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया। कंट्रोल रूम की सूचना पर आरपीएफ पनकी में अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीमों ने पनकी से भाऊपुर तक पेट्रोलिंग के साथ गश्त की।

बुधवार को वंदेभारत तय समय से कानपुर सेंट्रल से थोड़ी देर से रवाना हुई। ट्रेन 19.05 बजे जैसे ही पनकी स्टेशन के आउटर सिग्नल से प्रवेश कर रही थी, वैसे ही सी-7 कोच पर पत्थरबाजी शुरू हुई। एक पत्थर सी-7 कोच के शीशे में लगा तो शीशा टूट गया। इससे कोच के यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्री तो सीटों से नीचे झुक गए। आरपीएफ पनकी प्रभारी सतेंद्र यादव ने बताया कि चालक और टीटीई ने कंट्रोल रूम में सूचना दी तो आरपीएफ में अज्ञात के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धारा में गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत करके पड़ताल शुरू कर दी है। वाराणसी से दिल्ली के बीच चलने वाली 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस एनसीआर की सबसे लंबी 20 कोचों वाली वंदेभारत है।

ये भी पढ़ें:दिवाली और छठ पूजा के लिए चलेंगी 36 स्पेशल ट्रेनें और 126 बसें, देखें रूट डिटेल

पनकी और प्रेमपुर का एरिया संवेदनशील

दिल्ली रूट पर पनकी से भाऊपुर तो हावड़ा रूट पर चकेरी से प्रेमपुर स्टेशनों के बीच पत्थरबाजी की घटनाएं होती हैं। पत्थरबाज सबसे अधिक निशाना वंदेभारत एक्सप्रेस पर लगाते हैं। एक साल में अकेले वंदेभारत एक्सप्रेस पर इन दोनों जगह सात बार पथराव हो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें