Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़speed intoxication spoiled the colours of holi in up 230 people lost their lives in accidents

यूपी में तेज रफ्तार और नशे ने होली के रंग में डाली भंग, हादसों में गई 230 की जान

  • कौशाम्बी के अजुहा नगर पंचायत के चेयरमैन के बेटों ने शुक्रवार की शाम होली के त्योहार पर नशे में धुत होकर साथियों संग एक दरोगा की पिटाई कर दी और वर्दी भी फाड़ डाली। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर, होली के दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में 230 लोगों की जान चली गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में तेज रफ्तार और नशे ने होली के रंग में डाली भंग, हादसों में गई 230 की जान

Accidents on Holi: होली के उल्‍लास के बीच प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में 230 लोगों की जान चली गई। इनमें बहराइच, सीतापुर में 9-9, लखनऊ, गोण्डा में 5-5, अयोध्या, सुलतानपुर,अम्बेडकरनगर में 4-4, बाराबंकी में 3 और रायबरेली में 2 लोगों की मौत हो गई। अधिकांश हादसे तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने से हुए।

हादसों के चलते कानपुर और आसपास जिलों में 45, ब्रज मंडल में 33 लोगों की मौत हो गई। मथुरा में कुंड, यमुना में स्नान के दौरान दो की जान चली गई, जबकि अन्य हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई। फिरोजाबाद में सात, मैनपुरी में पांच, आगरा में चार और एटा में एक व्यक्ति की हादसे में जान गई। बरेली मंडल में 14 लोगों की मौत और 25 लोग घायल हो गए। खीरी में आठ की मौत और 11 लोग घायल हुए। मेरठ-सहारनपुर मंडल में 20 की मौत हुईऔर 135 घायल हो गए। मुजफ्फरनगर में हादसे के बाद कार में आग लगने से दो दोस्त जिंदा जल गया। वहीं, अलीगढ़ में 14 की जान चली गई। प्रयागराज में हादसों ने 15 लोगों की जान ले ली। वाराणसी और आसपास में 25 और गोरखपुर-बस्ती मंडल में 19 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:इस रूट के रेल यात्री ध्‍यान दें, 42 दिन बंद रहेंगी ट्रेनें; जानें डिटेल

होली मिलने से मना करने पर गोली मारी

मुरादाबाद के हसनपुर में होली पर शराब पिलाने के बाद सिर पर प्रहार से युवक की हत्या कर दी गई, वहीं मुरादाबाद में होली पर गले मिलने से मना करने पर युवक को गोली मार दी गई। संभल में जुलूस के दौरान मस्जिद गेट पर लिखने से कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।

उन्नाव में रंगने के लिए अधेड़ को दौड़ाया, मौत

उन्नाव के कासिमनगर में शनिवार कुछ युवाओं ने रंग लगाने के लिए एक अधेड़ को दौड़ा लिया। भागते वक्त सड़क पर गिर पड़े और मौत हो गई। नाराज परिजनों ने कार्रवाई की मांग कर हंगामा-नारेबाजी कर दी। पुलिस ने बमुश्किल शव को पोस्टर्माटम के लिए भिजवाया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के कासिमनगर मोहल्ले में शनिवार कुछ युवाओं ने रंग लगाने के लिए एक अधेड़ शरीफ उर्फ यूसुफ (48) को दौड़ा लिया। वह भागते वक्त सड़क पर गिर पड़े और मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। बमुश्किल पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भिजवाया। इसमें हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई है। मामला दो समुदायों के बीच का होने के चलते इलाके में तनाव का माहौल है।

घर वालों का आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने रंग लगाने का विरोध करने पर उनसे मारपीट की। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि भागते समय शरीफ गिर गए थे। आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दरोगा को पीटा, वर्दी फाड़ी

कौशाम्बी के अजुहा नगर पंचायत के चेयरमैन के बेटों ने शुक्रवार की शाम होली के त्योहार पर नशे में धुत होकर साथियों संग दरोगा आनंद स्वरूप की पिटाई कर दी और वर्दी भी फाड़ डाली। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें:होली बीतते ही प्रचंड गर्मी की शुरुआत, यूपी में कई शहरों का पारा 40 डिग्री के पास

अमरोहा में एक की हत्या, मुरादाबाद में युवक को गोली मारी

मुरादाबाद में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मंडलभर में होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। अमरोहा के हसनपुर में जहां होली पर शराब पिलाने के बाद सिर पर भारी वस्तु के प्रहार से युवक की हत्या कर दी गई, वहीं मुरादाबाद में होली पर गले मिलने से मना करने पर युवक को गोली मार दी गई। संभल में होली के जुलूस के दौरान मस्जिद के गेट पर जय राम लिख देने से कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।

सहारनपुर में प्रेमी के भाई की गर्दन रेतकर हत्या

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव बड़गांव में प्रेमी युवक के भाई अर्जुन (23)की रंजिश में गर्दन रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद होली की खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। वारदात के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी है।

अलीगढ़ में गैंगस्टर को गोलियों से भूनकर मार डाला

अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा इलाके में होली के दिन शुक्रवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने एक गैंगस्टर हारिस उर्फ गट्टा की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसे घेरकर लगातार गोलियां बरसायीं। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मुजफ्फरनगर में चाकू से गोदकर दोस्त का कत्ल

मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के जधेंडी जाटान में एक युवक अरुण ने अपने दोस्त प्रवीण पुत्र रणपाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी, जबकि बचाने आए मृतक के चचेरे भाई को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक ने हाल ही में पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पास हुआ था। इसी रंजिश में हत्या की गई। पुलिस ने हत्यारोपी को जंगल में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।